Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने से बॉलीवुड में एक बार फिर से ‘नेपोटिज्म’ पर बहस छिड़ गई है। कई फैंस द्वारा सुशांत के डिप्रेशन और सुसाइड का दोषी बॉलीवुड ‘नेपोटिज्म’ को ही माना जा रहा है। ऐसे में एक ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर रहे हैं।

इस पिटीशन पेज को खोलते ही दिख रहा है कि हर सेकेंड में कोई न कोई शख्स पिटीशन साइन कर रहा है। इस पिटीशन को सब्जेक्ट दिया गया है- बॉयकॉट करण जौहर, यशराज और सलमान खान। इस पिटीशन में वह लोग साइन कर रहे हैं जो खुद से वादा कर रहे हैं कि अब से वह सलमान खान, करण जौहर या यश राज की कोई फिल्म नहीं देखेंगे। वहीं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन लोगों के मुताबिक ये सेलेब्स बॉलीवुड में नेपोटिज्म फैलाते हैं और सिर्फ अपने भाई बंधुओं को ही सपोर्ट करते हैं। साथ ही आरोप लगाया जा रहा है कि इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

बता दें, अब तक 28 लाख से ज्यादा लोग इस ऑनलाइन पिटीशन को साइन कर चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग करण जौहर और सलमान खान जैसे पॉपुलर सेलेब्स और स्टार्स को अनफॉलो करने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में कई स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि जब से सुशांत की मौत हुई है उस दिन से ही कऱण जौहर के फॉलोअर्स उन्हें अनफॉलो कर रहे हैं और तेजी से उनकी फॉलोअर्स की संख्या घट रही है।

ज्ञात हो, सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर समेत कई लोगों पर बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में शिकायत भी दर्ज की गई थी।सलमान खान और करण जौहर समेत 8 सेलिब्रिटीज के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दी गई थी और परिवाद दाखिल किया गया था।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह परिवाद सुधीर कुमार ओझा नाम के एक एडवोकेट ने दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत आरोपी बनाया है’।