बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विशाल आए दिन अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच सुशांत केस पर डिबेट का रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अर्णब डिबेट के दौरान चीखते हुए कह रहे हैं, ‘मुझे ड्रग दो। मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।’
विशाल ददलानी ने अर्णब गोस्वामी के इस वीडियो पर ताना मारते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘अर्णब गोस्वामी के बीजेपी-चैनल पर पूर्व-प्रसारण की तैयारी।’ विशाल ददलानी के इस ट्वीट को देख कर ढेर सारे रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। संदीप शर्मा ने लिखा, ‘सरकार को अर्णब को लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस व्यक्ति को बेहतर इलाज की जरूरत है चिल्लाने के साथ-साथ आने वाले समय में यह काटना शुरू न कर दे। ऐसा दहशत का माहौल ना बने इसलिए सरकार कुछ करे।’
Ashamed of such people and ashamed of people who are consuming this toxic every night along woth their kids. I have stopped watching him long back. He asked very tough questions when he took interview of PM. He is so frustrated that how Rhea gave interview to another channel.
— Deb (@Lnk2goldy) August 29, 2020
देब नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर शर्म आती है और उन लोगों पर भी शर्म आती है जो हर रात अपने बच्चों के साथ इस जहरीले शो का सेवन कर रहे हैं। मैंने उसे बहुत पहले देखना बंद कर दिया है। जब उन्होंने पीएम का इंटरव्यू लिया तो उन्होंने बहुत कठिन सवाल पूछा था। अर्णब गोस्वामी इस बात से नाराज है कि रिया ने दूसरे चैनल को इंटरव्यू कैसे दे दिया।’ शुभम शर्मा ने लिखा, ‘पता नहीं दर्शकों को टीवी पर और क्या कुछ देखना पड़ेगा। यह काफी गलत है।’
सरकार को अर्णब को लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।। इस व्यक्ति को बेहतर इलाज की जरूरत है चिल्लाने के साथ-साथ आने वाले समय में यह काटना शुरू कर दें। ऐसा दहशत का माहौल ना बने इसलिए सरकार कुछ करें।।।
— Sandeep Sharma (@SandeepSharmaRG) August 29, 2020
वहीं पत्रकार, लेखक एवं भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती मृणाल पांडे ने भी अर्णब गोस्वामी के वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसते हुए लिखा, ‘बरसे बदरिया,सब गावें कजरिया, हमसे सहा ना जाय,अनारी हो बलमा। अपना न अइबी सजनी, पतियां न भेजली, मरबों जहर बिस खाय, जहर बिस खाय..-पारंपरिक कजरी’
बरसे बदरिया,सब गावें कजरिया,
हमसे सहा ना जाय,अनारी हो बलमा।
अपना न अइबी सजनी, पतियां न भेजली,
मरबों जहर बिस खाय, जहर बिस खाय..
-पारंपरिक कजरी https://t.co/zUbe7iTZnb— Mrinal Pande (@MrinalPande1) August 29, 2020
बता दें कि सोशल मीडिया पर अर्णब गोस्वामी का एक अन्य वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अर्णब रिया द्वारा सुशांत सिंह के ड्रग्स लेने की कही बात पर काफी गुस्से में नजर आते हैं और कहते हैं कि सुशांत को चरसी और नशेड़ी बताया जा रहा है। झूठ बोल बोलकर उसे ड्रग्स एडिक्ट बताया जा रहा है। यब बात मुझसे बिल्कुल भी सहन नहीं हो रही है। अर्णब बोलते-बोलते काफी भावुक हो जाते हैं और भड़कते हुए कहते हैं कि इंटरव्यू के दौरान रिया से जो सवाल पूछे गए वह पत्रकार के सवाल थे यह पीआर कंपनी के सवाल थे।
कोरोना टेस्ट का अता-पता नहीं और अर्णब गोस्वामी कर रहे ड्रग टेस्ट की मांग- कुणाल कामरा का तंज