Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से की।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस बाबत इंवेस्टिगेशन के लिए बिहार पुलिस के आला अधिकारी विनय तिवारी मुंबई जांच के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बीएमसी द्वारा क्वॉरंटाइन कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इसे साजिश औऱ महाराष्ट्र सरकार की ‘चाल’ कहा जा रहा है, ऐसे में अब बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
बिहार सरकार ने पहले ही कहा था कि अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता आगे आकर बिहार सरकार से सीबीआई जांच के लिए कहेंगे तभी वह अपनी अर्जी केंद्र सरकार को पेश करेंगे जिसमें वह सीबीआई की जांच की मांग करेंगे। ऐसे में सुशांत के पिता सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंचे और अब खबर है कि बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की है।
इससे पहले बिहार के डीजीपी (Bihar Director General of Police) गुप्तेशवर पांडे ने सोमवार को मुंबई पुलिस की तफतीश पर सवाल उठाए थे। डीजीपी पांडे ने कहा था कि मुंबई पुलिस ने Sushant Singh मामले में मनी ट्रांजेक्शन को लेकर ठीक से जांच नहीं की है।
उन्होंने कहा था- ‘4 सालों में 50 करोड़ रुपए सुशांत के अकाउंट में क्रेडिट हुए। जो कि साल भर के अंदर सारे विड्रॉन करा लिए गए। 17 करोड़ रुपए सुशांत के अकाउंट में थे। 15 करोड़ उसके अकाउंट से निकाले गए। उन्हें नहीं लगता कि ये पॉइंट सही से तफतीश करने का है? हम चुप रहने वाले नहीं हैं। हम उनसे सवाल करेंगे (मुंबई पुलिस)।’

