Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया लगता है। एक खेमा वो है जो मानता है कि कुछ दिग्गज ही अपनी मर्जी से बॉलीवुड को चला रहे हैं, तो दूसरा खेमा उन दिग्गजों का है जिन पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं। दूसरा खेमा अभी कुछ बोल नहीं रहा, पर पहला खेमा काफी आक्रामक और मुखर है।
यह खेमा खुल कर मीडिया और सोशल मीडिया में अपनी बात रख रहा है। सोशल मीडिया पर भी एक तरह से खेमेबंदी हो गई है। शायद यही वजह है कि सुशांत की खुदकुशी के बाद से कई सितारों की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग घट गई है, जबकि कई की बढ़ गई है।क्राउडटैंगल के डेटा से पता चलता है कि जून 15 से 19 के बीच इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट, करन जौहर, सोनम कपूर, सलमान खान और एकता कपूर के फॉलोअर्स घट गए हैं। इन सबमें करन जौहर के फॉलोअर्स सबसे ज्यादा (4.51 प्रतिशत) घटे हैं।
उनके करीब पांच लाख फैंस ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है। सलमान खान के फॉलोअर्स 1.14 प्रतिशत कम हुए हैं। करन जौहर के बाद आलिया भट्ट को सबसे ज्यादा (2.51 प्रतिशत) फैंस खोने पड़े हैं। (विस्तृत टेबल नीचे देखें।)
15 से 19 जून के बीच इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने वाले सेलेब्स में कृति सेनन, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे शामिल हैं। कंगना ने सीधे तौर पर सुशांत की आत्महत्या को साजिशन मौत बताया था।
बता दें, सोशल मीडिया पर सलमान खान, सोनम कपूर, करण जौहर को लेकर कहा जा रहा है कि ये स्टार्स ‘नेपोटिज्म’ फैलाते हैं। इसके चलते एक ऑनालइन पिटीशन भी सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसके तहत कहा जा रहा है कि उस पिटीशन को साइन कर के नेपोटिज्म करने वाले सेलेब्स का बहिष्कार किया जाए। इसी कड़ी में करण जौहर की एक वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें वह नेपोटिज्म को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में करण जौहर कहते हैं कि -‘मेरी मर्जी है मैं अपने चाचा के लड़के को या फंला के लड़के को लाऊं। मैंने न्यू कमर का ठेका नहीं ले रखा।’