Sushant Singh Rajput death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की खबर से फैंस हैरान हैं। सुशांत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने को लेकर करण जौहर काफी ट्रोल हो रहे हैं। इन सबका असर सोशल मीडिया पर करण जौहर के फॉलोअर्स की संख्या पर भी पड़ा जिसमें तेजी से गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ करण ने भी सोशल मीडिया पर बहुत सारे अकाउंट्स को
अनफॉलो कर दिया है और अब वो केवल 8 अकाउंट्स को ही फॉलो कर रहे हैं।

इन अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं करण: करण जौहर ट्विटर पर अब केवल 8 अकाउंट्स को फॉलो कर रहे हैं। जिनमें से 3 अंकाउट्स बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के हैं। करण जौहर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्विटर एकाउंट के अलावा वे अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा के ऑफिश‍ियल एकाउंट्स और धर्मा के CEO अपूर्व मेहता को फॉलो कर रहे हैं।

बुरी तरह ट्रोल हुए थे करण जौहर: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर आने के बाद करण जौहर ट्विटर पर ट्रोल होना शुरू हो गए थे। फैंस करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और सुशांत जैसे होनहार कलाकार के साथ खराब व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए करण को ट्रोल कर रहे हैं। करण जौहर के शो कॉफी विद करण का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें जब उन्होंने आलिया से किल, मैरी, हुकअप का सवाल पूछा तो उन्होंने सुशांत के लिए किल ऑप्शन चुना वहीं एक अन्य वीडियो में कंगना रनौत ने करण के शो पर उनके सामने ही उनपर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने से बॉलीवुड में एक बार फिर से ‘नेपोटिज्म’ पर बहस छिड़ गई है। ऐसे में एक ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर रहे हैं। बता दें कि सुधीर कुमार ओझा नाम के एक एडवोकेट ने करण समेत कई जाने माने सेलेब्स पर मुकदमा दर्ज करते हुए कहा कि, ‘मैंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उन्हें आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत आरोपी बनाया है।’