Sushant Singh Rajput Death: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल भातखलकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग का समर्थन किया है। अतुल भातखलकर ने सुशांत केस को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है।
अमित शाह को दिए पत्र में अतुल भातखलकर ने लिखा है कि इस तरह की अफवाह है कि मुंबई में रहने वाले महाराष्ट्र सरकार के एक युवा मंत्री के हित सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले से जुड़े हो सकते हैं। इसीलिए लोगों को संदेह है कि मुंबई पुलिस इस मामले की ठीक से छानबीन नहीं कर रही है। अतुल भातखलकर ने इस पूरे मामले की जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी है। वीडियो संदेश में अतुल सीबीआई जांच की मांग करते हुए सुने जा सकते हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरणाच्या तपासात राज्यातील एका युवा मंत्र्याचा दबाव असल्यामुळे मुंबई पोलीस निष्पक्ष
चौकशी करू शकत नाहीत.
CBI ने तात्काळ हा तपास हाती घेऊन बॉलिवूडमधील माफियांचा पर्दाफाश करावा अशी विनंती मी केंद्रीय गृहमंत्री @AmitShah यांना केली आहे. pic.twitter.com/qkwthvTfeA— Atul
Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) July 31,
2020
देवेंद्र फडणवीस ने भी की सीबीआई जांच की मांग: सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं कि सुशांत की मौत के मामले की छानबीन CBI करे, लेकिन राज्य सरकार की इच्छा ऐसी नहीं है, ऐसे में कम से कम ED को मामला दर्ज कर पैसे के हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों की जांच करनी चाहिए।
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत के केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।’
