आज से ठीक 5 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित घर में पंखे से लटका हुआ मिला था। इस खबर ने उनके परिवार और दोस्तों के अलावा फैंस को भी हिलाकर रख दिया था। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि है और इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इमोशनल वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो अपने भाई को कितना याद करती हैं।

वीडियो के साथ सुशांत की बहन ने कैप्शन में लिखा है, “आज भाई की 5वीं पुण्यतिथि है, 14 जून 2020 को उनकी मृत्यु के बाद से बहुत कुछ हुआ है। अब सीबीआई ने कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंप दी है और हम इसे पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन मैं आज जो कहना चाहती हूं, वो ये है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत मत हारो और भगवान या अच्छाई पर भरोसा मत खोओ। हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत किस बात के लिए खड़ा था… पवित्रता, जीवन और सीखने के लिए एक अदम्य उत्साह, प्यार से भरा दिल जो सभी के साथ समान व्यवहार करने और दान करने में विश्वास करता था।”

वीडियो में श्वेता ने बताया कि सुशांत वास्तव में किस चीज के लिए खड़े थे। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि सुशांत अपने फैंस के दिलों में रहते हैं। उन्होंने लोगों से उनके नाम का इस्तेमाल नेगेटिविटी फैलाने के लिए न करने का आग्रह किया।

को-एक्टर ने भी दी श्रद्धांजलि

करणवीर मेहरा जो सुशांत के अच्छे दोस्त थे, उन्होंने भी उन्हें याद किया है। उन्होंने सुशांत की कई पुरानी तस्वीरों के साथ उन्हें याद करते हुए लिखा, “मेरी कामिनी, हालांकि ये दिन मेरे जीवन के बाकी दिनों के लिए एक काला दिन है, लेकिन ये साल मुझे थोड़ा और परेशान कर रहा है। मैं तुम्हारे द्वारा तय किए गए रास्ते पर चल रहा हूं। काश मैं इसे तुम्हारें साथ साझा कर पाता और आपको प्राउड फील करवा पाता, क्योंकि जब कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता था, तब तुमने मुझ पर विश्वास किया, मैंने खुद ही दूसरे करियर ऑप्शन की तलाश शुरू कर दी थी, तभ तुमने मुझे बैठाया, ब्रेक डाउन, पक्ष-विपक्ष, गणित, विज्ञान, सब कुछ मेरे लिए तय किया, ताकि मुझे सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। मैं उन चीज़ों को कम नहीं आंक रहा हूं जो मुझे मिली हैं, लेकिन प्रसिद्धि, पैसा, पुरस्कार, प्रशंसा तुम्हारे न होने पर थोड़ी कम लगती है।”

करणवीर ने अपनी पोस्ट के अंत में एक कविता लिखी, “मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा ना कसूर तेरा था, ना गलती उसकी थी, मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी।”