सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नई बातें और दावे सामने आ रहे हैं। मीडिया में भी तमाम तरह की बहस देखने को मिल रही है। इसी बीच टाइम्स नाउ पर सुशांत केस को लेकर आयोजित एक डिबेट के दौरान जब पैनलिस्ट ने इकॉनमी का मुद्दा उठाया तो एंकर राहुल शिवशंकर भड़क गए।
डिबेट के दौरान पैनलिस्ट सुमंथ रमन ने कहा कि बहस में देश के तमाम जरूरी मुद्दों जैसे इकॉनमी की खराब हालत और चीन की आक्रामकता जैसे जरूरी मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है ऐसे में वे इस डिबेट की निंदा करते हैं। इस पर एंकर राहुल शिवशंकर ने सुमंथ को बीच में टोकते हुए कहा कि अगर आपके लिए यह डिबेट इतनी ही निंदनीय है तो इसमें शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है। जाइए और सुबह का अखबार पढ़िए। न ही अपना समय बर्बाद करिए और ना ही हमारे दर्शकों का और देश का समय बर्बाद करिए।
राहुल शिवशंकर ने आगे कहा कि जब इकॉनमी पर बहस होगी तो इस पर बात करेंगे लेकिन आपको उस डिबेट में कतई नहीं बुलाएंगे क्योंकि मुझे यकीन है कि आप को जीडीपी के बारे में कुछ अता-पता नहीं है। इस पर जब सुमंथ ने जवाब देना चाहा तो राहुल शिवशंकर ने दोबारा उन्हें रोक दिया और कहा मैं आपसे एक सवाल पूछ रहा हूं, अगर आपको उसका जवाब पता है तो सीधे-सीधे जवाब दीजिए। अगर नहीं पता है तो चुप रहिए।
#SSRJune14Truth | @SumanthRaman, Political Analyst dodges Rahul Shivshankar’s question on SSR case instead speaks on India’s economic condition. | INDIA UPFRONT pic.twitter.com/YExM08UPbb
— TIMES NOW (@TimesNow) August 31, 2020
लगातार जांच कर रही है सीबीआई: सुशांत के मामले को लेकर सीबीआई लगातार जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती के अलावा सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत, नीरज और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की जा रही है। वहीं आज सीबीआई इस पूरे मामले में रिया के पिता से भी पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस केस को लेकर सुशांत की बहनों से भी पूछताछ हो सकती है। सुशांत सिंह की मौत के बाद कई वाट्सऐप चैट भी सामने आए हैं।
सुशांत की बहनों के व्हाट्सएप चैट्स सामने आने से परिवार के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। व्हाट्सएप चैट्स से यह पता चल रहा है कि सुशांत की बहनों को उनकी मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी थी। इस चैट के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि रिया सुशांत की फैमिली पर झूठ बोलेने के चलते मामला दर्ज करा सकती है क्योंकि उनके परिवार को सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में पहले से पता था जिस बात को उन लोगों ने छिपाया था।