Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फैंस डिमांड कर रहे हैं इस मामले में सीबीआई की जांच की जानी चाहिए। 2018 में सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैली थी कि सुशांत पर उनकी को-एक्टर ने मीटू आरोप लगाया है। इसको लेकर अब सुशांत की फिल्म दिल बेचारा की एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी भी सुशांत पर ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस ने एक्ट्रेस संजना सांघी से 9 घंटे की पूछताछ की। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि जब सुशांत पर ये आरोप लगा था तब वह इंडिया में नहीं थीं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सुशांत ने उस वक्त बताया था कि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
संजना ने इस दौरान बताया- ‘सुशांत से उनकी मुलाकात फिल्म दिल बेचारा के सेट पर ही हुई थी। सुशांत ने मेरे साथ कभी भी कुछ गलत नहीं किया न मैंने कभी उनपर ऐसा आरोप लगाया। सुशांत पर जब इस आरोप के लगने की खबर आई थी तब मैं उस वक्त इंडिया में नहीं थी। बाद में इंडिया वापस आकर मैंने इस बारे में साफ किया कि सुशांत पर मैंने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाय़ा है।’
संजना ने आगे बताया कि सुशांत इस खबर से परेशान थे वह डिप्रेशन में आ गए थे। तब उन्होंने बताया था कि ‘मीटू के जरिए कोई उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहा है।’ संजना के मुताबिक- सुशांत हालांकि इस डिप्रेशन से बाहर आ गए थे। वह मुझसे कभी भी कोई पर्सनस बात शेयर नहीं करते थे।’
बता दें, इस महीने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होनी है। इस फिल्म को दर्शकों के लिए बिना प्रीमियम के दिखाया जाएगा। इसके अलावा 6 और बड़ी फिल्में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएंगी।