सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद केंद्रीय एजेंसी एक्टिव हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की SIT जांच के लिए मुंबई जा रही है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, मुंबई पहुंचकर टीम दो डिप्टी कमिश्नर से पूछताछ कर सकती है। इनके नाम अभिषेक त्रिमुखे और परमजीत सिंह दहिया हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई इस पूरे केस में मुंबई पुलिस की तरफ से हुई चूक पर खासतौर से फोकस करेगी। टीम के सुशांत सिंह राजपूत के उस फ्लैट पर भी जाने की संभावना है जहां अभिनेता ने कथित तौर पर खुदकुशी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया जाएगा।
कौन हैं परमजीत सिंह दहिया: मुंबई पुलिस के अधिकारी परमजीत सिंह दहिया उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के जीजा और आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह से अपनी व्हाट्सएप चैट का जिक्र करते हुए उनसे लिखित में शिकायत देने की बात कही थी। बता दें कि ओपी सिंह ने परमजीत से कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की जान को खतरा है।
दहिया ने ओपी सिंह से अपनी चैट का जिक्र करते हुए यह भी कहा था कि ओपी सिंह मामले को बगैर लिखत-पढ़त के निपटाना चाहते थे और चाहते थे कि लड़की को पुलिस स्टेशन बुलाया जाए।
आपको बता दें कि एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इससे पहले दिवंगत अभिनेता के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी और रिया चक्रवर्ती पर तमाम आरोप लगाए थे। मामला गरमाने के बाद बिहार सरकार ने केस की सीबीआई से जांच कराने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की थी।
इसके बाद केंद्र सरकार ने मामला केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिया था। उधर, इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी भी जांच में जुटी है और मनी लांड्रिंग के एंगल से तफ्तीश कर रही है।