मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 1 मार्च को पहले सुरभि की मेहंदी हुई और फिर शाम को सगाई भी हुई। एक्ट्रेस की शादी का फंक्शन अटेंड करने टीवी जगत की कई हस्तियां भी पहुंची हुई हैं। सुरभि की दोस्त और एक्ट्रेस मानसी, श्रेणु, कुणाल जयसिंह जैसे सितारे समारोह में पहुंचे हैं।

सुरभि ने मेहंदी में खूबसूरत हरे रंग की ड्रेस पहनी थी, वहीं सगाई के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी। सुरभि के साथ उनके होने वाले पति करण शर्मा ने भी ट्विनिंग की थी। आज 2 मार्च को दोनों शादी के फंक्शन में बंधेंगे।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में खर्च हुए 1000 करोड़, खाने के मेन्यू से मेहमानों के रुकने के इंतजाम तक, सब है ए-वन

शादी से एक दिन पहले सुरभि और करण ने अपने संगीत सेरेमनी में सूफी गानों पर डांस किया। दोनों ने राहत फतेह अली खान के गाने ‘आफरीन आफरीन’ पर रोमांटिक डांस भी किया।

अंबानी के फंक्शन में परफॉर्म करते वक्त फटे रिहाना के कपड़े, वायरल हो रही तस्वीर

सुरभि और करण ने शादी से पहले 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। किसी को भी सुरभि के रिलेशनशिप के बारे में नहीं पता था। शादी से कुछ समय पहले ही सुरभि ने करण से लोगों को मिलवाया था, सुरभि ने सीरियल ‘इश्कबाज’ से सुर्खियां बटोरी थीं। नकुल मेहता के साथ सुरभि की जोड़ी खूब पसंद की गई थी, हालांकि सुरभि की शादी में इश्कबाज के बाकी सितारे तो नजर आ रहे हैं मगर नकुल मेहता शादी के फंक्शन में नहीं नजर आए।

आज सुरभि और करण शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और फैंस को बेसब्री से शादी के लुक का इंतजार है।