शाहरुख खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। शाहरुख के फैन्स उन्हें पर्दे पर कमबैक करते देखना चाहते हैं। शाहरुख ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के कमबैक को लेकर एक वीडियो भी साझा किया था। शाहरुख और सलमान की दोस्ती बहुत पुरानी है, शाहरुख ने एक इंटरव्यू में सलमान के परिवार के उनके ऊपर ऐहसान भी गिनवाए थे।

‘एबीपी न्यूज़’ से बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, ‘मैं सलमान के परिवार की बहुत इज्जत करता हूं। मैं जब मुंबई आया था तो सलमान और उनके परिवार ने हमारा बहुत ख्याल रखा था। ख्याल ऐसे नहीं कि सिर्फ हमारी देखभाल की, हमें ऐसा लगता था कि हम अपने दोस्तों में बैठे हुए हैं। मुझे उनकी बहुत इज्जत है। हम लड़के हैं और कई बार तू-तू मैं-मैं भी होती है। कई बार थोड़ी-सी अनबन भी बहुत बड़ी बन जाती हैं।’

सलमान से लड़ाई के सवाल पर शाहरुख कहते हैं, ‘हम दोनों के बीच कोई दूरियां ही नहीं हैं। मैं सलमान से कह सकता हूं कि अब मुझे जाना है तो जल्दी काम खत्म कर दे। एक बार सलमान ने मुझे अपने घर पर बुलाया और मैं नहीं जा सका। उसने मुझे रात को 3 बजे फोन कर दिया कि तू कहां है? मैंने कहा कि बेटे गाड़ी सिखा रहा था। वो अचानक चीखने लगा कि ये कोई बात नहीं तुझे आना चाहिए था यहां। मैं इंतजार कर रहा हूं। हम दोनों अक्सर एक-दूसरे से नाराज़ हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि बिछड़ गए हैं।’

शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में काफी पसंद किया गया था। इस तर्ज पर हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सलमान खान ने शेयर किया था। शाहरुख खान का ये वीडियो उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था। शाहरुख ने भी सलमान के पोस्ट पर लिखा, ‘धन्यवाद भाईजान। ये बंधन अभी भी प्यार का बंधन है।’

शाहरुख लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और 2018 में उन्होंने फिल्म ‘ज़ीरो’ में साथ काम किया था। अब वह फिल्म पठान के साथ वापसी करने की तैयारी में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नज़र आएंगे।