Superstar Singer: शो सुपरस्टार सिंगर इस वक्त टीवी के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। नए सिंगिंग रिएलिटी शो में नन्हे मुन्ने बच्चों का सिंगिंग टैलेंट गजब का देखने को जो मिल रहा है। इस शो को देख कर लोग हैरान हैं क्योंकि यहां 3 साल का बच्चा भी बड़े उस्ताद की तरह गाना गा और साथ में हारमोनियम बजाता दिख रहा है।
हाल ही में सोनी टीवी के ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से लाइव वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दो नन्हें कलाकारों ने अल्का याज्ञनिक और कुमार सानू का (अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का गाना) गाया गाना चुराके दिल मेरा गाया। इस गाने को परफॉर्म करने वाले बच्चों ने इसे इतने परफेक्शन के साथ गाया कि चारों तरफ बच्चों की वाह वाही हो गई।
सभी जज इस परफॉर्मेंस को महफिल लूटने वाला परफॉर्मेंस बताते दिखे। तभी अल्का याज्ञनिक कहती हैं कि दोनों कंटेस्टेंट छोटे अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी लग रहे थे।
उन्होंन आगे बताया कि ये गाने कैसे बना था। अल्का याज्ञनिक ने कहा- ‘उन दिनों जो हमारी रिकॉर्डिंग्स होती थी वह एकदम लाइव हुआ करती थीं। ये गाना भी लाइव रिकॉर्ड हुआ था। ऐसे में बहुत मजा आता था, सिंगर्स रूम में सानू जी और मैंने आसपास खड़े होकर माइक पर यह गाया था। वह ऐसा था जैसे एक ने गाया तो फिर तुरंत दूसरे ने गाया- जैसे सवाल जवाब। पूरा जो माहौल होता था वही आज मुझे इन बच्चों की परफॉर्मेंस को देख कर याद आ गया।’
बता दें, सिंगिंस रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर इस वक्त टीआरपी की रेस में भी अन्य शोज को तेजी से पछाड़ रहा है। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाता है। अब अपकमिंग वीकेंड में भी काफी मस्ती मजा होने वाला है।

