सुपरस्टार राजेश खन्ना के दामाद और सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक बार अपने ससुर के सामने कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुन पहले तो वहां मौजूद सब लोगों के कान खड़े हो गए थे। लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने लेजेंड राजेश खन्ना के लिए वह बातें कह डालीं जो उनके दिल में कब से थीं। अक्षय कुमार स्टेज पर थे वहीं राजेश खन्ना ऑडियंस की फ्रंट रो में बैठे एक्टर को देख रहे थे।

ऐसे में अक्षय कुमार ने कहा था- ‘मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं, मेरी एक छोटी सी कहानी है। आप लोगों ने कार्टर रोड देखा है? बचपन में जब मैं अपने माता पिता के साथ कार्टर रोड पर घूमता था तो वहीं से हमेशा एक सफेद कलर की इंपाला वहां से गुजरा करती थी। जैसे फिल्मों में दिखाते हैं उतनी रफ्तार से वह आती थी औऱ वहां रुकती थी। जैसे ही वह गाड़ी अपने घर के सामने रुकती थी तो पता नहीं कहां से इतनी सारी लड़कियां वहां आ जाती थीं।’

अक्षय ने आगे बताया था- ‘वो सफेद इंपाला, पिंक कलर की इंपाला में बदल जाती थी। सिर्फ लिप्सटिक की वजह से। मैंने ऐसा जिंदगी में कभी नहीं देखा। मेैं उस वक्त इनके पोस्टर्स देखते वक्त सोचता था, ठीक है ये बहुत बड़े सुपरस्टार हैं पर हैं तो ये फिल्मस्टार ही ना? 3 घंटे के एंटरटेनमेंट के अलावा ये हमें क्या देते हैं?’

अक्षय ने आगे कहा था- ‘लेकिन आज मैं समझता हूं कि इन्होंने मुझे क्या दिया है। इन्होंने हमें प्यार करना सिखाया, दिलों में बसना सिखाया, मुस्कुराना सिखाया। और पर्सनली बताऊं की इन्होंने मुझे क्या दिया- इन्होंने मुझे मेरी लाइफ दी मेरी फाइफ दी।’

ये सुनते ही वहां बैठे राजेश खन्ना के चेहरे पर हंसी आ गई और वह मुंह दबा कर हंसने लगे। अक्षय ने आग कहा- मेरे पास कुछ ऐसा नहीं है कि इन्हें मैं कुछ दे सकूं।’

राजेश खन्ना से जुड़े ढेरों किस्से हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब अक्षय कुमार और ट्विंकल ने राजेश खन्ना का एक बार जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। उस वक्त राजेश खन्ना के जहन में एक बात आई थी। उस वक्त अक्षय कुमार सहित राजेश का पूरा परिवार गोवा में था।