बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन शुरू होने के वक्त से ही अपने पवनेल स्थित फार्महाउस पर रह रहे हैं। लेकिन इस बीच सलमान खान ने समय का काफी अच्छा इस्तेमाल किया है। भाईजान ना सिर्फ लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। बल्कि अपने खाली वक्त को भी क्रिएटिव कामों में लगा रहे हैं। सलमान ने अपने फार्म हाउस पर रहते हुए अपना यूट्यूब चैनल बनाया उसके बाद लिमिटेड संसाधनों के साथ ही 3 गानें शूट कर दिए। जिसमें से जैकलीन फर्नाडिज के साथ आया उनका गाना ‘तेरे बिना’ को देख कर ऐसा नहीं लगता की ये बहुत कम रिसोर्सेज के साथ बनाया गया है।
वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान अपने फार्महाउस पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने में व्यस्त हैं। बता दें सलमान ने जब एक-एक कर तीन गानें फार्म हाउस पर शूट किए तबसे ही कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान यहां फिल्म भी शूट कर सकते हैं। अब एक वेब पोर्टेल फिल्मी बीट के मुताबिक, सलमान पनवेल में ही एक शॉर्ट फिल्म बना रहे हैं। जिसमें उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी नजर आएंगे। वहीं इससे पहले सलमान ने खाली वक्त में ना सिर्फ अपने गायकी के हुनर को निखारा बल्कि इसके अलावा उन्होंने ‘फ्रेश’ नाम से एक हैंड सेनिटाइजर भी लॉन्च किया है।
इतना ही नहीं सलमान लॉकडाउन के दिनों में मजदूरों वा गरीबों की मदद के लिए भी आगे रहे हैं। उन्होंने 25 हजार मजदूरों के खाने खर्चे का बीड़ा अपने सिर लिया था। वहीं वो अपने फैंस और देश से लगातार कोरोनावायरस के प्रति जागरुक रहने की भी अपील करते रहे हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला सॉन्ग ‘प्यार करोना’ कोरोना वायरस के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए ही बनाया था।
बता दें सलमान खान पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से मंबई के पास स्थित पनवेल में अपने फार्महाउस पर ही हैं। उनके साथ उनकी बहनें मां और भतीजा भी है। कुछ वक्त पहले सलमान ने एक वीडियो बनाकर बताया था कि वो सिर्फ दो दिन के लिए फार्म हाउस पर आए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं हैं। वहीं सलमान मुंबई पुलिस को भी पूरा समर्थन देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस को एक लाख हैंड सेनिटाइज़र बांटे थे, जिसके बाद उनके इस काम के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सलमान का शुक्रिया अदा किया।
