Super Dancer Chapter 3 2019 Grand Finale LIVE:  सोनी टीवी का चर्चित डांसिंग रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 का आज (23 जून) को ग्रैंड फिनाले है। आज शो को उसका डांसिंग चैंपियन मिलने जा रहा है। 6 महीने तक लंबे वक्त तक प्रसारित हुए इस शो को टॉप-5 फाइलिस्ट मिल गए हैं। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में जयश्री, तेजस, रूसपा, सक्षम और गौरव का नाम शामिल है। इन पांच कंटेस्टेंट्स के बीच डांस के महामुकाबले के बाद शो को उसका विजेता मिल जाएगा। आखिर शो की विनर ट्रॉफी और प्राइज मनी कौन-सा प्रतिभागी अपने नाम करेगा, यह जानने के लिए दर्शक उतावले हैं। यदि आप भी डांस का महामुकाबला लाइव देखना चाहते हैं तो जानिए कैसे देख सकते हैं सुपर डांसर चैप्टर-3 लाइव-

Super Dancer Chapter 3 Winner: Live Updates

Super Dancer Chapter 3 Winner: रूपसा बताब्याल बनीं सुपर डांसर चैप्टर-3 की विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती 15 लाख रुपए की प्राइज मनी

सुपर डांसर चैप्टर-3 में जज की भूमिका में शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर निभा रही हैं। लोगों के बीच पॉपुलर होने के चलते अक्सर शो में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्म के प्रचार के लिए आते रहे हैं। ऐसे में डांसिंग रिएलिटी शो के आखिरी एपिसोड में शिल्पा शेट्टी भी डांस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगी।