Super 30 Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को ऑडियंस और सेलेब्स के पॉजिटिव रिएक्शन्स मिले। तो वहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा। अब बारी आती है पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालने की। तो बता दें, कि माना जा रहा था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई कर सकती है। अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि पहले दिन फिल्म 12 से 15 करोड़ रुपए तक की कमाई बटोर सकती है। ऐसे में फिल्म 12 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि पहले दिन में फिल्म ने 12 करोड़ के करीब कमाई की है। हालांकि ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक- शुक्रवार को फिल्म सुपर 30 ने 11.83 करोड़ रुपए की कमाई की।
इस फिल्म को देखने के लिए ऋतिक के फैंस काफी उतावले हैं। काफी लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा था। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो सिनेमाघर खचाखच दर्शकों से भरे हुए हैं। ऐसे में कलेक्शन के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल कर पाएगी, अंदाजे लगाए जा रहे हैं।
#Super30 has a decent Day 1… Biz picked up at metros/urban centres [Mumbai and South specifically] towards evening… Mass pockets are ordinary/dull… Should witness growth on Day 2 and 3… Sustaining and proving its mettle on weekdays crucial… Fri ₹ 11.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के मेथेमेटीशियन आनंद कुमार की भूमिका में हैं। आनंद कुमार ने किस तरह से अपनी जिंदगी में गरीब बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सुपर से भी ऊपर बनाया फिल्म में शानदार तरीके से पेश किया गया है। इस फिल्म को शानदार तरीके से डायरक्ट करने के लिए डायरेक्टर विकास बहल को काफी सराहा जा रहा है। करण जौहर से लेकर दीया मिर्जा, नेहा धूपिया और तमाम बड़े स्टार्स ने इस फिल्म के साथ ऋतिक और विकास की खूब तारीफें की हैं।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक- शुक्रवार को फिल्म सुपर 30 ने 11.83 करोड़ रुपए की कमाई की।
ज्ञान पेलना चालू- हेटर्स के लिए बोल पड़े ऋतिक के फैंस
ऋतिक फिल्म में हंसाएंगे, रुलाएंगे, गुस्सा दिलाएंगे। इस फिल्म में हर तरह का इमोशन आपके दिल को छुएगा। बोल रहे हैं ऋतिक रोशन के फैंस।
ऋतिक रोशन की फिल्म देख क्या बोले क्रिटिक्स
बहुत सारे लोगों को फिल्म में ऋतिक रोशन का बिहारी बोलने का अंदाज पसंद नहीं आया। लेकिन ऋतिक फैंन सोशल मीडिया पर ऋतिक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। ऋतिक के फैंस उन्हें परफेक्शनिस्ट कह रहे हैं औऱ फिल्म को मास्टर पीस कहा जा रहा है।
फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के मेथेमेटीशियन आनंद कुमार की भूमिका में हैं। आनंद कुमार ने किस तरह से अपनी जिंदगी में गरीब बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें सुपर से भी ऊपर बनाया फिल्म में शानदार तरीके से पेश किया गया है।
एक्टर अंकुश ने ऋतिक की फिल्म देख कहा- '19 साल और अभी भी परफेक्शनिस्ट, ऋतिक आप कम्प्लीट पैकेज हैं। सुपर 30 सबसे बेहतरीन फिल्म है हिंदी सिनेमा की। और ऋतिक सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। नो डाउट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म'
क्रिटिक्स को भी ऋतिक की कोशिश पसंद आई है। ऐसे में इस फिल्म को ज्यादातर 5 में से 3 स्टार्स दिए गए हैं। वहीं इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को 2 स्टार्स से नवाजा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ऋतिक की इस फिल्म ने पहले दिन में अच्छी खासी कमाई कर ली है। ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने इस बारे में एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि पहले दिन में फिल्म ने 12 करोड़ के करीब कमाई कर ली है।