Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 2: गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिसमें एक जान्हवी कपूर और वरुण धवन स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थी और दूसरी ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ थी। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है और दो दिन में ही इस मूवी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, दूसरी तरफ जान्हवी-वरुण की मूवी थिएटर्स में अब फुस्स होते हुए नजर आ रही है।
करण जौहर द्वारा निर्मित और शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का बिजनेस किया था और अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को मूवी ने कितना बिजनेस किया है।
शुक्रवार को नहीं हुई ज्यादा कमाई
वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की। हालांकि, दूसरे दिन भी फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने दूसरे दिन सिर्फ 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है और इसके साथ ही अभी तक इसका कुल बिजनेस 14.5 करोड़ रुपये हो गया है।
43 प्रतिशत तक गिरी कमाई
वरुण-जान्हवी की फिल्म ने पूरे भारत में औसतन 18.01 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो की शुरुआत धीमी रही और दर्शकों की संख्या केवल 9.06 प्रतिशत रही, जिसके बाद दोपहर (17.44 प्रतिशत) और शाम (18.33 प्रतिशत) के शो में थोड़ा सुधार हुआ। वहीं, लास्ट 27.20 प्रतिशत रात के शो रहे। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या इसे शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा मिल पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: वीकेंड का वार में सलमान खान की बात सुन रोए मृदुल तिवारी, होस्ट लगाएंगे कुनिका की क्लास