Sunny Leone: सनी लियोनी और डेनियल वेबर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सनी अपने पति डेनियल और बेटी निशा के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने बताया है कि सनी और डेनियल की शादी की सालगिरह पर बेटी निशा ने उन्हें एक बेहद प्यारा सरप्राइज दिया। सनी लियोनी और डेनियल अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं।
सनी ने तस्वीरों में पिंक कलर का स्वेटर पहना हुआ है। वहीं डेनियल ब्लैक वेस्ट और शॉट्स में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस सनी लिखती हैं- ‘हैप्पी एनिवर्सरी डेनियल, तुम मेरी जिंदगी के बेस्ट पार्ट हो। मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो और हमारे बच्चों के प्यारे पिता हो। सबसे अच्छी बात ये है कि हमारी बेटी निशा ने हमारे लिए केक बनाया है।’ सनी ने अपने कैप्शन में बताया है कि नन्ही सी निशा ने अपने माता-पिता को उनकी एनिवर्सरी पर स्वीट सा केक बना कर दिया है।
बताते चलें, सनी लियोनी ने डेनियल वेबर के साथ साल 2017 में शादी रचाई थी। इसके कुछ वक्त बाद सनी और डेनियल ने निशा को महाराष्ट्र के लातूर से गोद लिया था। सनी और वेबर के दो और बच्चे हैं, सनी के ये जुड़वा बच्चे सेरोगेसी के जरिए हुए हैं।