ढाई साल की एक नन्ही सी बच्ची की निर्ममता से की गई हत्या की खबर से पूरा देश सकते में है। इस खबर से सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से से भरे रिएक्शन सामने आ रहे हैं, तो वहीं सेलेब्स भी ढाई साल की बच्ची के साथ हुई इस वारदात पर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। सनी लियोनी से लेकर सोनम कपूर और सानिया मिर्जा तक सभी का इस घटना पर गुस्सा फूटा। तो वहीं अभिषेक बच्चन, हुमा कुरैशी, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर और रवीना टंडन जैसे कलाकार भी इस घटना की निंदा करते नजर आए।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोनम कपूर ने लिखा- ‘इस नन्ही सी बच्ची के साथ क्या हुआ। यह बहुत ही निंदनीय और दिल तोड़ देने वाली घटना है। मैं बच्ची के लिए और उसके घरवालों के लिए प्रार्थना करती हूं। लोगों से कहना चाहूंगी कि अब इस घटना को अपनी सेल्फिशनेस के तौर पर अजेंडा बना कर पेश न करें। यह एक नन्ही सी बच्ची की मौत है, आप लोगों की नफरत को फैलाने का जरिया नहीं।’

सनी लियोनी ने लिखा- ‘आई एम सॉरी बेबी, तुम्हें अभी जीना था इस दुनिया में इंसानियत कहीं नहीं बची। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे एंजल। #आई एम सॉरी’। अभिषेक बच्चन ने लिखा- ‘इस बारे में पता चला। ऐसे करने का कोई सोच भी कैसे सकता है? मैं कुछ कह नहीं पा रहा हूं।’ सानिया मिर्जा ने लिखा-‘बेहद घटिया, शर्मनाक, जल्द ही फैसला होना चाहिए इनका, अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। इस बच्ची की फैमिली कैसा फील कर रही होगी! मेरा दिल बहुत दुखी है।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा-‘इस खबर को सुन कर मैं सन्न रह गया हूं। यह बहुत डरावना है। ये दुनिया जहां एक इनोसेंट बच्ची के साथ ये कर सकता है…. यहां बच्ची भी सेफ नहीं है। मैं अथॉरिटी से कहना चाहूंगा कि कृप्या इस पर कड़ा एक्शन लिया जाए। ऐसा क्राइम इंसनियत को शर्मसार करता है। ऐसी सजा रखें जिससे ये कोई दोबारा न कर सके।’

अनुपम खेर ने लिखा- ‘मैं बहुत गुस्से में हूं। शर्म आ रह है, बहुत ज्यादा दुखी हूं शब्दों से परे….3 साल की बच्ची के साथ ऐसी घटना, ऐसे लोगों को तो पब्लिक में फांसी दे देनी चाहिए। इसके अलावा और कोई पनिशमेंट नहीं है इनके लिए।”

रवीना टंडन ने कहा- ‘बेहद दुखद, इतना जघन्य अपराध तीन साल की बच्ची के साथ ऐसा क्राइम, ये इंसान नहीं शैतान हैं। इन्हें तो हैंग कर देना चाहिए। पब्लिक में फांसी होनी चाहिए। जल्द ही कानून को अपना फैसला सुनाना चाहिए।’ अर्जुन कपूर ने लिखा- इंसानियत शर्मसार है। जस्टिस होना चाहिए।

बता दें, मामले में पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि बच्ची की निर्ममता से हत्या की गई है। कई जगह अफवाह फैलाई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप भी हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बच्ची के रेप होने की खबर पर आक्रोश प्रकट किया जा रहा है।

ऐसे में एक्टर राजकुमार राव ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक वह मर्डर था रेप नहीं। मैं कोई भी गलत जानकारी को फैलाना नहीं चाहता हूं, तीन साल की बच्ची के साथ बहुत बुरा हुआ उसे ब्रूटली मारा गया, यह रेप से भी बढ़कर है। इसका इंसाफ होना चाहिए। मैं आशा करता हूं कि ऐसे हैवानों को सजा मिले और मिले।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)