बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का कहना है कि उन्‍हें आज भी नहीं लगता कि वे बॉलीवुड में फिट होती है। उनका मानना है कि कि बॉलीवुड ने उन्‍हें अभी तक ठीक तरह से नहीं अपनाया है। सनी कहती हैं, ‘मैं लोगों को टीवी, रेड कार्पेट और अन्‍य जगहों पर देखती हूं तो लगता है कि वे कितने कूल हैं। लेकिन मैं इतनी कूल नहीं हूं। जब मैं इस इंडस्‍ट्री में आई थी तो मैं अकेली थी। एक अवार्ड शो में लोग नहीं चाहते थे कि मैं स्‍टेज पर उनके साथ जाऊं। इंडस्‍ट्री में मेरे कुछ दोस्‍त हैं। आमिर खान और किरण राव ने मुझे अपने घर बुलाया, वे काफी अच्‍छे लोग हैं। लेकिन अभी भी ऐसा कोई नहीं है जिसे मैं अलसुबह 4 बजे फोन कर सकूं।’

Read Also:सनी लियोनी ने बयां किया दर्द- मेरे साथ कोई स्‍टेज पर भी नहीं जाना चाहता था

बॉलीवुड के हॉटेस्‍ट एक्‍टर के बारे में पूछे जाने पर सनी लियोनी ने बताया कि रनवीर सिंह रोचक और अच्‍छे इंसान हैं। आमिर खान गुड लुकिंग हैं। एक्ट्रेस सनी लियोनी को बॉलीवुड में आए पांच साल हो चुके हैं। इस दौरान वे कई हिट फिल्‍मों में भी काम कर चुकी है। अपनी लोकप्रियता के बारे में सनी ने कहा, ‘मेरे प्रशंसकों की वजह से ही मैं यहां हूं। अगर किसी दिन मैं नंबर दो पर आ जाती हूं तो नंबर वन बनने वाले के लिए मेरे मन में खुशी होगी। इसका मतलब होगा कि उसने मुझसे ज्‍यादा मेहनत की।’

Read Also: सनी लियोनी बोलीं, जब सिंगल थी तो मैं भी करती थी वन नाइट स्टैंड

छह मई को रिलीज हुई उनकी फिल्‍म ‘वन नाइट स्‍टैंड’ के बारे में सनी लियोन ने कहा कि कोई माने या ना माने, इस बात (वन नाइट स्‍टैंड) का वजूद है। भारत हो या पश्चिमी देश कहीं पर भी लोग अपने अंतरंग पलों के बारे में बात नहीं करते। पूरी दुनिया में डबल स्‍टैंडर्ड है। लंबे समय से महिलाओं और पुरुषों की बराबरी की लड़ाई चल रही है। यह आज की बात नहीं है।

Read Also: सनी लियोनी के दिल का दर्द- पूरे भारत ने अपनाया, पर 5 साल में नहीं आया किसी रिश्‍तेदार का फोन