Sunny Leone: दुनिया सनी लियोनी की खूबसूरती की दीवानी है। ऐसे में इंटरनेट पर सनी लियोनी को उनके फैंस खूब सर्च करते हैं। वहीं सनी लियोनी किसको सर्च करती हैं गूगल पर, इस बारे में सनी ने एक बार बताया था। दरअसल, सनी लियोनी कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) में गई थीं। कपिल ने शो में कहा था कि -सनी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। फिर कपिल ने सनी से पूछा ‘आप किसे सर्च करती हैं गूगल पर?’

ऐसे में सनी ने जवाब दिया- ‘इस साल की लिस्ट में आपका नामभी शामिल था? मोस्ट सर्चिंग पीपल इन गूगल में?’ तभी फैंस सनी को कपिल का नाम सुझाने लगते हैं। सनी हंसने लगती हैं। कपिल भी कहते हैं जी हां। कपिल ने शो में सनी से ये भी पूछा था कि कई बार फैंस उनके नाम की स्पेलिंग गलत लिखते हैं तो कभी नाम गलत ले लेते हैं। कन्फ्यूजन में ‘कभी सनी देओल और सनी लियोनी’ हुआ है आपके साथ?

ऐसे में सनी हंसते हुए कहती हैं कि नहीं ऐसा नहीं हुआ। कपिल पूछते हैं कभी मिली हैं आप सनी देओल से? तो सनी कहती हैं नहीं उनके पापा से मिली हूं। कपिल कहते हैं धरम पाजी से आप मिली हैं। सनी जवाब में कहती हैं – जी मैं उनके पापा से मिली हूं, मैंने माफी मांगी उनसे क्योंकि इतने बुरे जोक्स हैं हमारे बीच (हंसते हुए)। मैं सनी जी से माफी मांगती हूं।’

बता दें, आज सनी लियोनी का जन्मदिन है। इसी के साथ ही सनी लियोनी 39 साल की हो गई हैं। सनी लियोनी लॉकडाउन में भी अपनी फिटनेस का खयाल अच्छे से रख रही हैं। अपनी औऱ अपनी फैमिली की सनी लगातार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कभी बच्चों को खिलाते हुए तो कभी एक्सरसाइज करते हुए। सनी की सभी पोस्ट को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है।