बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी नए साल के मौके पर मथुरा में डीजे शो करने वाली थी, लेकिन जैसे ही यह बात वहां के साधु-संतों को पता चली, तो उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और फिर इसे रद्द करने की मांग भी उठाई। अब उस इवेंट को लेकर अपडेट आया है और प्रशासन ने विरोध के बाद शो कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें कि सनी लियोनी का डीजे शो मथुरा के एक निजी होटल ललिता ग्रैंड और होटल द ट्रक में होना था। वहां के लोगों ने इसे ब्रजभूमि को कलंकित करने वाला बताया। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी ने भी इसका कड़ा विरोध किया और सोमवार को साधु-संतों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: जब अनु मलिक को ‘संदेशे आते हैं’ गाना बनाने के लिए दिखाई गई थी बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की फोटोज, सिंगर ने रोते हुए किया था कम्‍पोज

वहीं, दिनेश फलाहारी ने जिलाधाकारी को पत्र लिखकर नए साल के इस कार्यक्रम को अश्लीलता और फूहड़ता परोसने वाला बताया साथ ही इसे रद्द करने की मांग की थी। अब इसको लेकर फैसला हो गया है आयोजक मितुल पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए सनी लियोनी का कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी है। यह खबर सुनने के बाद साधु-संतों का विरोध शांत हुआ।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, अश्वनी कृष्ण महाराज, हिंदूवादी गिर्राज वाल्मीकि, दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि जिस तरह से विरोध किया गया, वह मेहनत रंग लाई और कार्यक्रम रद्द हुआ। भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद बृजवासियों को मिला है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पूर्व में ना हो और ब्रज की मर्यादा को ध्यान में रखकर इवेंट कराए जाएं। साधु-संतों का कहना है कि वह प्रशासन को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने उनकी पीड़ा को सुना और शासन तक हमारी मांग रखी।

यह भी पढ़ें: ‘जान से मारने की धमकियां मिली’, अभिनेता इमरान खान का दावा- मामा आमिर को देश से भगाने की कोशिश…