क्या सनी लियोनी जस्टिन बीबर के पर्पस टूर कॉन्सर्ट में हिस्सा नहीं ले रही हैं? ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस खुद कह रही हैं। यह बात तो सभी को पता है कि इन गर्मियों में पहली बार जस्टिन बीबर भारत आने वाले हैं और यहां उनका एक कॉन्सर्ट होगा। जिसमें माना जा रहा है कि बॉलीवुड के कई स्टार्स देखने को मिलेंगे। ठीक जिस तरह कोल्डप्ले हुआ था और उसमें कई सेलेब ने हिस्सा लिया था। उसी तरह निर्माता बीबर के कॉन्सर्ट को भी हिट बनाना चाहते हैं। इसलिए लिस्ट में सनी का नाम शामिल किया गया था। सनी और जस्टिन के फैंस इससे बहुत खुश थे कि दोनों कनाडा के नागरिक एक साथ एक स्टेज पर देखने को मिलेंगे। हालांकि हाल ही में दीवा ने सॉरी के निर्माता के साथ परफॉर्म करने से मना कर दिया है।
सनी लियोनी ने कहा- मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं कि बीबर के साथ परफॉर्म करुंगी या नहीं लेकिन मैं उसे अटेंड करने तो लेकर काफी एक्साइटिड हूं। मुझे जस्टिन काफी पसंद है और उन्हें लाइव देखना काफी खुशी की बात होगी। इससे ऐसा लगता है कि वो बीबर के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नहीं दिखेंगी। रईस में अपने गाने लैला में लैला के जरिए उनका फैनबेस काफी बढ़ गया है। उनके नाम के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित बहुत से सेलेब के नाम लिस्ट में शामिल हैं।
बता दें कि फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के विवादित बयानों के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने उन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्हें अपने शब्द सावधानी से चुने जाने की चेतावनी दे डाली है। सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह यह कहती नजर आ रही हैं कि मैंने पूरी खबर आज पढ़ी। मुझे लगता है कि बदलाव तब आता है जब हमारी आवाज एक होती है। इसलिए अपने शब्दों का चुनाव होशियारी से करें।
मालूम हो कि हाल ही में महिला दिवस के मौके पर राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- “मैं ऐसी कामना करता हूं कि सभी महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें जितनी सनी लियोनी ने दी है।”
