Sapna Choudhary and sunny Leone: सपना चौधरी अब देश का एक जाना-माना चेहरा बन गई हैं। सपना चौधरी के गाने बॉलीवुड सितारों को भी बेहद पसंद आ रहे हैं। कई मौकों पर स्टार्स हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाते हुए देखे जाते हैं। वहीं सनी लियोनी ने भी सपना चौधरी के मशहूर गाने पर डांस किया है। सनी लियोनी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सनी के फैन्स वीडियो को देखने के बाद शेयर किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।

वीडियो में सनी लियोनी सपना चौधरी के पॉपुलर गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर रही हैं। ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट में सनी लियोनी के डांस मूव्य और लुक देखने लायक है। सनी लियोनी के साथ में एक लड़की भी डांस कर रही है। सपना ने यह वीडियो टिक-टॉक ऐप का इस्तेमाल कर बनाया है। वीडियो में सनी लियोनी सपना चौधरी के गाने को काफी एन्जॉय भी कर रही हैं। इस गाने को सनी लियोनी और सपना चौधरी दोनों के फैन्स शेयर कर रहे हैं।

सनी लियोनी के वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि वीडियो शानदार है। बता दें कि सपना चौधरी की अब हरियाणा के अलावा यूपी, छत्तीसगढ़ और बिहार में भी काफी फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि सपना चौधरी का हर शो हिट साबित होता है। सपना चौधरी के फॉलोवर्स की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं, तो वहीं सनी लियोनी को 2 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

करियर की बात करें तो सपना चौधरी ने अब डांसिंग और सिंगिंग के अलावा एक्टिंग ने भी अपना हाथ अजमा लिया है। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)