Sunny Leone Viral Video: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। ‘भारत’ फिल्म के प्रीमियर में बी-टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। इस प्रीमियर का हिस्सा सनी लियोनी भी बनी थीं। इस इवेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सनी लियोनी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्त को मजाक में गाली देते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो को सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो में सनी अपने दोस्त के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही हैं। सनी लियोनी खाने की शौकीन हैं, ऐसे में वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने ‘भारत’ के प्रीमियर के दौरान भी हाथों में पॉपकॉर्न और समोसे लिये हुए हैं। तभी सनी का एक दोस्त उनसे पॉपकॉर्न छिनने की कोशिश करता है, जिसके चलते सनी उन्हें मजाक में गाली देती हैं। वीडियो के साथ सनी ने कैप्शन लिखा- ‘एफ शब्द के इस्तेमाल के लिए माफ कर दो, लेकिन वह सच में मेरा खाना चोरी करना चाहता था।’
बता दें कि ‘भारत’ के प्रीमियर में सनी लियोनी के अलावा टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया और अनिल कपूर समेत अन्य स्टार्स ने शिरकत की थी। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने दो दिनों में 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ‘भारत’ इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।

