इस साल बरसात बहुत अधिक हो रही है और इसके कारण कई इलाके प्रभावित हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हुई भारी बारिश से पंजाब की नदियां भी उफान पर है और इससे बाढ़ के हालात बन गए हैं। अब तक कई गांव डूब चुके हैं और सरकार की तरफ से बचाव कार्य भी जारी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को भी बाढ़ से प्रभावित हो रहे लोगों की चिंता सता रही है।

सनी देओल ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है और लोगों से अपील की है वो बेवजह यात्रा करने से बचे। उन्होंने लिखा, “पंजाब, हिमाचल प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा से बचें। अगर आप प्रभावित हैं, तो कृपया सहायता के लिए स्थानीय हेल्पलाइन पर संपर्क करें और सुरक्षित रहें। आइए हम सब मिलकर मदद करें और यथासंभव मदद करें।”

गुरु रंधावा ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

सनी देओल के अलावा सिंगर गुरु रंधावा ने भी इंस्टाग्राम पर पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने बाढ़ का एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “आइए हम सब एक समुदाय के रूप में अपना योगदान दें और पंजाब और आस-पास के राज्यों की मदद करें। आइए अभी मदद करें। भगवान मेरे पंजाब पर कृपा करें, वाहेगुरु। धन्यवाद टीम।”

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड के उत्तरकाशी ने भी बाढ़ ने तबाही मचाई थी। कई लोगों के घर में उजड़ गए, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, भूमि पेडनेकर ने उस वक्त भी दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किए थे।

सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने से मन व्यथित है। प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थनाएं। अब समय आ गया है कि पूरा देश एकजुट हो, सरकार अपना काम करे, लेकिन हमें व्यक्तिगत रूप से उन सभी लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए जिन्होंने अपना घर, अपनी जीविका और अपना जीवन खो दिया है।”

भूमि पेडनेकर ने लिखी थी पोस्ट

भूमि ने इंस्टाग्राम पर क्लाइमेट चेंज पर अपनी चिंता और हाल ही में हुई बादल फटने की त्रासदी पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा, “हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है।”