देओल परिवार में काफी फेर-बदल देखने के लिए मिल रहा है। जो काम 43 साल में नहीं हुआ वो अब होने जा रहा है। बी-टाउन में एक बार फिर से धर्मेंद्र का दोनों परिवार चर्चा में गया है। वजह है इनका एक होना। जी हां, ये सुनने में काफी शॉकिंग लग रहा होगा लेकिन ये सच है। ऐसा हम नहीं कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र के दोनों परिवार के बीच जो दूरियां थीं वो खत्म हो चुकी हैं। चलिए बताते हैं कैसे…

धर्मेंद्र का दोनों पत्नियों के साथ रिश्ता जगजाहिर है। एक्टर ने शादीशुदा होने के बाद भी बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के साथ शादी कर ली थी। 1980 में धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, जिसके बाद देओल फैमिली में काफी खलबली मची थी। पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे सनी-बॉबी देओल ने कभी भी इस पर खुलकर नहीं कहा है मगर धर्मेंद्र की दोनों फैमिली के बीच काफी दूरियां रही हैं। ये दोनों परिवार 5 मिनट की दूरी पर रहा लेकिन इस 5 मिनट की दूरी को तय करने में 43 साल लग गए।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सनी देओल और हेमा मालिनी की फैमिली को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर इस बार एक्ट्रेस की दोनों बेटियों के साथ रक्षाबंधन मनाने वाले हैं। करण देओल की शादी के ऐलान के बाद सभी सोच में जुटे थे कि इस बार हेमा मालिनी (Hema Malini) की फैमिली भी देओल परिवार के साथ जश्न मना सकेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। लेकिन अब करण की शादी और ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद खबर सामने आ रही है कि सनी देओल हेमा मालिनी की दोनों बेटियों के साथ इस बार रक्षाबंधन मनाने वाले हैं।

कभी नहीं थी देओल परिवार में एंट्री की परमिशन

धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी। इसके बाद अपनी दूसरी शादी से वो दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता बने थे। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि देओल फैमिली और हेमा मालिनी का परिवार 5 मिनट की दूरी पर रहता था। लेकिन इसे सफर को पहली बार तय करने में 34 साल लग गए थे। बताया जाता है कि देओल परिवार में हेमा मालिनी की फैमिली को एंट्री की परमिशन नहीं थी। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था, जिसके बाद वो 2015 में पापा के घर गई थीं। इस परंपरा को एक्ट्रेस ने 34 साल के बाद तोड़ी थी। इसके बाद अब कहा जा रहा है कि इस रिश्ते में मिठास आ गई है और 43 साल बाद दोनों एक होने जा रहे हैं।

ईशा देओल और हेमा मालिनी ने की सनी देओल की तारीफ

आपको बता दें कि सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज होने के बाद ईशा देओल और हेमा मालिनी ने उनकी एक्टिंग और फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म की रिलीज के बाद ईशा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी और लिखा, ‘ये है गदर की दहाड़।’ उन्होंने बड़े भाई को शुभकामनाएं भी दी थी। इसके साथ ही हेमा मालिनी ने बीते दिनों ही ‘गदर 2’ देखी और उन्होंने भी इसमें उनकी तारीफ की। साथ ही सकीना और तारा सिंह के किरदार को 22 साल पुराना वाला ही बताया है।