सनी देओल जितने जबरदस्त एक्टर हैं उनकी छवि फैंस के आगे उतनी ही शर्मीली है। सनीद देओल नेचर से काफी शाय किस्म के हैं। लेकिन प्यार के मामले में सनी देओल काफी खुले विचारों वाले हैं। तभी तो पहली नजर में ही उन्हें प्यार हो गया था और गुपचुप तरीके से उन्होंने विदेश में शादी भी कर ली थी। सनी देओल की पत्नी हैं पूजा देओल। पूजा देओल कभी भी लाइम लाइट में नहीं आई हैं।
कभी उन्हें किसी बॉलीवुड इवेंट य पार्टी में नहीं देखा गया होगा। पूजा को लाइमलाइट का बिलकुल भी शौक नहीं है। हालांकि पूजा ने अपने पति सनी देओल की एक फिल्म के लिए काम भी किया है। जी हां, सनी की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ में सनी की पत्नी ने स्क्रीन प्ले लिखा है। सनी देओल की वाइफ पेशे से एक राइटर हैं। ऐसे में उन्होंने होमप्रोडक्शन फिल्म में काम किया। सनी और पूजा की मुलाकात इंग्लैंड में हुई थी।
पूजा हाफ ब्रिटिश हाफ इंडियन हैं। पूजे के पिता भारत से थे वहीं उनकी मां यूके से थीं। सनी की पत्नी का नाम Lynda Deol भी है। जब सनी देओल ने पूजा को पहली बार इंग्लैंड में देखा था तो देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे। सनी देओल उस वक्त विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे। तभी पहली बार पूजा उन्हें मिलीं। पूजा से उन्हें इस कदर लगाव हो गया कि दोनों ने शादी का मन बना लिया और सबसे चोरी छिपे शादी रचा ली। इस बात को सनी देओल समेत पूरे परिवार ने छिपा कर रखा।
View this post on Instagram
वापस भारत आने के बाद सनी देओल ने अपना करियर बतौर अभिनेता फिल्मों में शुरू किया। फिल्म बेताब से सनी ने फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्मों में सनी नजर आए। तो वहीं उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा जिसमें से दो नाम काफी फेमस थे- अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया। अमृता के साथ सनी देओल का काफी मेल मिलाव था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी की पत्नी इससे काफी परेशान भी हो गई थीं। हालांकि तब तक अमृता को सनी की शादी के बारे में नहीं पता था। लेकिन अमृता की मॉम ने देओल परिवार की जब छानबीन की तब उन्हें सनी के रिलेशनशिप के बारे में पता चला। इसके बाद सनी देओल और अमृता अलग हो गए थे।