दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से उनका परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हेमा मालिनी को कई मौकों पर देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को धर्मेंद्र के जाने के बाद पहली बार ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज वाले दिन देखा गया। प्रकाश कौर अपने बेटे और सनी देओल के साथ नजर आईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में सनी देओल अपनी मां का हाथ थामे उन्हें कार तक ले जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सनी ने पैपराजी को अनदेखा किया और अपनी मां के साथ आगे बढ़ते रहे।
वीडियो में सनी देओल कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रे कार्गो पैंट, ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर येलो चेकर्ड शर्ट, ग्रे शूज पहने हैं। जिन्हें उन्होंने ब्लैक कैप और सनग्लासेस के साथ कैरी किया है। उनके कंधे पर बैग भी नजर आया रहा है। वहीं प्रकाश कौर सादगी भरे सूट, स्वेटर और शॉल में दिखाई दीं, साथ ही उन्होंने भी सनग्लासेस पहन रखे थे। इस वीडियो पर फैंस भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “सबसे अच्छा बेटा,” तो दूसरे ने कमेंट किया, “बेटा हो तो सनी जैसा।”
यह भी पढ़ें: Border 2: ‘काम बोलता है’, वरुण धवन को ‘बॉर्डर 2’ में देख कायल हुए फैंस, ट्रोल्स को मिला मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि नवंबर 2025 में धर्मेंद्र के आखिरी दिनों में सनी देओल का पैपराजी के साथ तीखा टकराव हुआ था। उस वक्त उन्होंने अपने परिवार के लिए निजता की मांग की थी। कभी धर्मेंद्र के घर के बाहर खड़े पैपराजी पर सनी बुरी तरह भड़के, तो हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थि विर्सजन के वक्त वायरल हुए एक वीडियो में सनी को यह कहते सुना गया था, “कितने पैसे चाहिए?” और “शर्म नहीं आती?” उन्होंने मीडिया पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया था, क्योंकि परिवार उस समय गहरे शोक में था।
यह भी पढ़ें: Border Movie Revisit: जब शब्दों ही नहीं, कलाकारों की आंखों में भी नजर आई थी देशभक्ति, 28 साल बाद भी बरकरार है वो चमक
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ को लेकर चर्चा में हैं। जो आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म के कुछ इलाकों में शो सुबह 7:30 और 8 बजे से ही शुरू हो गए थे। हालांकि, कुछ जगहों पर कंटेंट डिलीवरी में देरी के चलते शो थोड़े देर से शुरू हुए। फिल्म इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म गुरुवार देर रात तक थिएटर्स के लिए तैयार नहीं हो पाई थी।
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह जे.पी. दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे निधि दत्ता और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग की ओर बढ़ रही है।
