अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बॉलीवुड स्टार सनी देओल के अच्छे दोस्त रह चुके हैं। उनकी दोस्ती बचपन की है, क्योंकि दारा सिंह और सनी के पिता धर्मेंद्र अच्छे दोस्त थे। विंदू और सनी दोनों को बॉडीबिल्डिंग का शौक था और वे अक्सर एक साथ ट्रेनिंग लेते थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में विंदू दारा सिंह ने सनी देओल की बॉडी बिल्डिंग को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है।
विंदू ने बताया कि कैसे सनी देयोल ने अपने शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए काफी प्रयास किए। अपनी पहली फिल्म बेताब की शूटिंग से पहले, सनी ने लंदन में काफी टाइम तक ट्रेनिंग ली थी, जिसके बाद उनकी बॉडी रेम्बो जैसी बन गई। हालाँकि, उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि इस बॉडी को मेनटेन रखना भी जरूरी है जो भारत जाकर नहीं रह पाई।
सुशांत सिंह राजपूत का नीतीश भारद्वाज की बेटियों से था गहरा रिश्ता, मांगनी पड़ी थी माफी
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में यह बात साझा करते हुए विंदू ने कहा, “लंदन में अपने समय के दौरान उन्होंने बहुत सारी मसल्स बनाई थीं। वह रेम्बो जैसा दिखता था। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी फिल्म बेताब 2-3 महीने में शुरू होने वाली है। मैंने उनसे कहा कि यह लंदन की बॉडी है, जो वहां के दूध, पनीर और चीज़ को खाकर बनाई गई है। मैंने उनसे कहा कि वह भारत में अपनी मसल्स खो देंगे और वास्तव में उनकी मसल्स भारत आकर कम हो गईं।”
उन्होंने कहा, “अगली बार जब वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब मैं अपनी मसल्स नहीं खोऊंगा। मैंने उनसे पूछा, ‘कैसे?’ और वह मुझे एक कमरे में ले गये जो लंदन से आए दूध के डिब्बों से भरा हुआ था। मैं हँसते हुए लोटपोट हो गया।”
सनी देओल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बेताब से जोरदार तरीके से की, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनकर उभरी। हाल ही में, एक लंबे गैप के बाद, सनी ने 2023 में गदर 2 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी की, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट बन गई और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई।