जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 पर्यटकों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और सोनू सूद जैसे तमाम सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है। ‘जाट’ एक्टर सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की निंदा की मगर एक्स यूजर्स उन्हें उनके पुराने बयानों की वजह से ट्रोल करने लगे।
सनी देओल की पोस्ट
एक्स अकाउंट पर सनी देओल ने लिखा है, ”इस समय दुनिया की सोच सिर्फ़ आतंकवाद को खत्म करने की होनी चाहिए क्यूंकि इसका शिकार सिर्फ़ मासूम लोग ही होते हैं, इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं। #PahalgamTerroristAttack”
यहां देखें पोस्ट
सनी देओल पर फूटा लोगों का गुस्सा
अब इस पोस्ट पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कमेंट करके सनी देओल को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”तू तो बोल रहा है पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने के लिए।” वहीं एक ने लिखा, ”जब सांसद थे तो ये सवाल संसद भवन में उठाने में शर्म आती थी?”, एक यूजर ने लिखा, ”जाट मूवी रिलीज से पहले क्या बोले थे तुम- ‘पाकिस्तान के आर्टिस्ट्स को रोकना नहीं चाहिए, सिनेमा बियॉन्ड बॉर्डर्स होता है।’ तुम जैसों की इसी सोच ने ये हाल किया है। मूवी में हैंडपंप उखाड़ोगे- वैसे भाईचारा निभाओगे। सारी जिम्मेदारी आर्मी-गवर्मेंट की है, तुम मूवी बनाओ उनके साथ।” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”चुप. बिलकुल चुप. ढाई किलो के हाथ वाला फ़र्ज़ी देशभक्त।” वहीं एक ने लिखा, ”तुम्हारा ढाई किलो का हाथ कब काम आएगा सनी भाई?? ट्विटर पर ट्वीट करने से नहीं बल्कि संसद में सवाल उठाओ कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? सुरक्षा एजेंसियां को खबर क्यों नहीं लगी? ऐसी घटनाएं कब तक होती रहेगी? ये बुनियादी सवाल पूछो आप बाकी आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट देनी चाहिए।”
पहलगाम में क्या हुआ?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास स्थित बैसरन वैली में दोपहर के वक्त आतंकी हमला हुआ, उस दौरान टूरिस्ट अपने परिवार के साथ मौसम का लुत्फ उठा रहे थे। बैसरन वैली में 20 मिनट तक आतंकी रहे और टूरिस्ट्स पर हमला कर दिया। जिसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। चश्मदीदों के मुताबिक आतंकी नाम पूछ रहे थे और हिंदू लोगों पर गोलियां बरसाने लगे। घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। घटना पर कंगना रनौत और अमिताभ बच्चन ने क्या कहा है, यहां क्लिक करके जानें।