‘गदर’ एक्टर सनी देओल ने गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में शिरकत की। इस कार्यक्रम के दौरान सनी देओल ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की। इस इवेंट में फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी, राहुल रवैल, अनिल शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने सनी देओल के काम की जमकर तारीफ की, जिसे सुनकर एक्टर भावुक हो गए।
राजकुमार संतोषी का कहना है कि सनी देओल बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन इंडस्ट्री ने उनके हुनर के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा भले ही इंडस्ट्री में उनके टैलेंट की कदर न हुई हो, भगवान ने जरूर की है। डायरेक्टर के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर सनी देओल खुद को रोक नहीं पाए। भावुक होते हुए सनी ने कहा कि वह बहुत इमोशनल हैं और अपने इमोशन को रोक नहीं पाते।
सनी ने कहा, ” मैं बहुत लकी रहा हूं। मैंने राहुल रवैल की फिल्मों से करियर शुरुआत की थी। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फिल्में दीं। कुछ चली, कुछ नहीं। लेकिन वो फिल्में आज भी लोगों को याद हैं। मैं अपनी फिल्मों की वजह से यहां खड़ा हूं। सनी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इस वक्त वह अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा,”गदर जो एक बड़ी हिट थी, इसके बाद ही मेरा स्ट्रगलिंग पिरियड शुरू हो गया था, क्योंकि इसके बाद मुझ तक अच्छी फिल्मों के स्क्रिप्ट नहीं आई। हालांकि मैंने बीच में कुछ फिल्में कीं, लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था। मगर मैंने हार नहीं मानी, मैं हमेशा आगे बढ़ रहा।”
सनी अपने पिता धर्मेंद्र की तरह फिल्में करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह एक्टर बनना चाहते थे और इसलिए वह फिल्मों में आए। उन्होंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा था। वह अपने पिता की फिल्में देखा करते थे और उनकी तरह बनना चाहते थे।
आपको बता दें कि सनी देओल ने 27 साल पहले राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म ‘घायल’, ‘घातक’ जैसी फिल्मों में काम किया था। सनी ने राजकुमार की फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए दो अवॉर्ड भी जीते हैं।