बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर नेट 30 करोड़ की कमाई फिल्म ने ओपनिंग डे पर की। इसके बाद शनिवार को भी कमाई का ग्राफ तेजी से ऊपर गया। सनी देओल के फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि आने वाले समय में अभिनेता और भी दमदार फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

बॉर्डर 2 देखने के बाद फैंस की नजरें सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों पर हैं। आइए जानते हैं कि किन मूवीज के साथ सनी देओल बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी कर चुके हैं।

जाट 2

जाट फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल जाट 2 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। यही कारण है कि सनी पाजी की इस फिल्म का नाम भी उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: The 50: फराह खान के द 50 से टीवी पर वापसी कर रहे हैं करण पटेल, बताया शो में क्या गलती कभी नहीं करेंगे?

रामायण: पार्ट 1

सनी देओल इन दिनों रणबीर कपूर स्टारर रामायण पार्ट 1 में अपनी भूमिका को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि मूवी में एक्टर भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

लाहौर 1947

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। खास बात है कि फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

गबरू

सनी देओल की फिल्म गबरू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसमें सनी पाजी का एक्शन वाला मिजाज देखने को मिलेग।