बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। ग़दर, बॉर्डर, घातक,घायल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल की गिनती देश के लोकप्रिय अभिनेताओं में होती है। अपनी धाकड़ एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद भी हैं। सनी देओल शानदार लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
सिगरेट-शराब से रहते हैं दूर : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखते हैं। वो सिगरेट और शराब से दूर रहते हैं, सनी देओल किसी तरह का नशा नहीं करते हैं। वो व्यायाम के लिए जिम में काफी समय व्यतीत करते हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्शन हीरो सनी देओल फिल्मी पार्टियों से भी दूर रहते हैं। उन्हें कभी फिल्मी पार्टियों में शामिल होते नहीं देखा गया है।
मां-बाप से करते हैं बहुत प्यार : सनी देओल के गिने-चुने दोस्त हैं। वो ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ व्यतीत करते हैं। सनी संयुक्त परिवार के पक्षधर है। वो अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर से बेहद प्यार करते हैं। सनी देओल का अपने मां और पिता के बिना मन नहीं लगता। वो अपने छोटे भाई बॉबी देओल से भी बहुत प्यार करते हैं। बॉबी देओल अकसर सोशल मीडिया पर अपने भाई सनी देओल के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं।
करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक सनी और उनकी पत्नी पूजा देओल 87 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। सनी देओल के पास 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। उस दौरान उनके बैंक अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा थे, जबकि 26 लाख रुपए कैश था। इसके अलावा उनकी पत्नी पूजा देओल 6 करोड़ रुपए की चल संपत्ति की मालकिन हैं, हालांकि पूजा देओल के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। इसके अलावा उनपर 53 करोड़ रुपए की देनदारी भी है।
पंजाब के गुरदासपुर से हैं सांसद :फिल्मों में नाम कमाने के बाद सनी देओल 2019 में राजनीति में आ गए। उन्होंने भाजपा के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को शिकस्त देकर लोकसभा में पहुंचे। गुरदासपुर सीट से दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक सांसद रहे थे।