Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) भी इंडस्ट्री में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Paas) से डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है। ऐसे में करण देओल कहते हैं कि उन्हें उस वक्त बड़ा ऑक्वर्ड लगा था जब फिल्म के लिए उन्हें अपने पापा के सामने ही Kiss सीन देना पड़ा था। फिल्म में करण देओल के अपोजिट सहर बम्बा हैं (Sahher Bambba) हैं।

सहर भी इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। एक्टर करण ने आगे ये भी बताया कि जब उन्हें सीन देना होता था तो वह काफी नर्वस हो जाते थे। लेकिन जैसे ही कैमरा के आगे आते थे तो खुद को स्विच कर लेते थे और फोकस करते थे। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने बताया- ‘मैं बहुत शर्मीला किस्म का हूं। ऐसे में इस तरह के सीन देने में मुझे शर्म आती है। खासतौर पर मेरे पापा के सामने। इस तरह की सिचुएशन हर तरह के बच्चे के लिए होगी।’

करण ने आगे कहा-‘ इसके बाद मैं तुरंत खुद में परिवर्तन लाता था और काम के लिए स्विच कर जाता था। इसके बाद मेरे इमोशन्स खुलकर सामने आते थे। पहली बारी में मैं नर्वस था। लेकिन उस टेक के बाद मुझे अहसास हुआ कि वह पल कितना खूबसूरत था जिसे कहानी के साथ जोड़ कर और भी सुंदर तरह से कैप्चर किया गया।’

करण किसिंग सीन्स को लेकर कहते हैं कि अब वह समझ चुके हैं कि किसिंग सीन्स कहानी की डिमांड होती है। उन्होंने बताया कि किस सीन के लिए उन्हें वैसे ही अप्रोच किया गया था जैसे कि बाकी सीन्स के लिए। उन्होंने कहा-‘आखिरकार मैं उस कैरेक्टर को प्ले कर रहा हूं और फ्लो में जाना जरूरी हो जाता है।’ बता दें, 20 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही करण देओल की फिल्म के लिए दादा धर्मेंद्र ने भी अपने फैंस से पोते के लिए आशीर्वाद मांगा है। साथ ही सपोर्ट करने की गुजारिश भी की है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)