बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई। साल 2019 में उन्होंने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिए अपने बेटे करण देओल को भी लॉन्च किया। फिल्म को जहां सनी देओल ने डायरेक्ट किया था तो वहीं धर्मेंद्र ने इसे प्रोड्यूस किया था। हालांकि फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में करण देओल ने बताया कि बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से ही उन्हें खुद के हाल पर छोड़ दिया गया। इसके साथ ही एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया कि ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग के दौरान करण देओल पहले दिन ही रो पड़े थे।
करण देओल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे डेब्यू के बाद मुझे मेरे हाल पर छोड़ दिया गया। अब मैं सारा फैसला खुद से ही करता हूं। पापा ने भी कहा कि अपने पैरों पर खड़े हो जाओ, खुद कॉल अटेंड करो, अपनी ही गल्तियों से चीजों को सीखो। यही एक तरीका है सबकुछ सीखने का।”
शूटिंग से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए करण देओल ने बताया, “मेरा पहला शॉट सच में चिंतित करने वाला था, क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ही घबरा गया था। मैं टूट गया था और रो पड़ा था। लेकिन सौभाग्य से, उसके बाद से ही चीजें ठीक होनी शुरू हो गई थीं। लेकिन यह अनुभव मैं जिंदगीभर याद रखने वाला हूं।”
करण देओल ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया, “मैं इस कदर परेशान हो गया था कि मैंने खुद से ही बातें करनी शुरू कर दी थीं और सवाल किया कि रॉकी क्या तुम सच में यही करना चाहते हो। हालांकि उसके बाद मैंने सोचा कि हां मैं वाकई यही करना चाहता हूं। तब से ही चीजें मेरे लिए ठीक होती चली गईं।”
बता दें कि करण देओल जल्द ही फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए करण देओल ने बतौर बॉक्सर ट्रेनिंग भी लेनी शुरू कर दी है। इस बारे में बात करते हुए करण देओल ने कहा था, “मैं कभी भी हार नहीं मानूंगा। मैंने ये चीजें अपने परिवार के सदस्यों से सीखी हैं। मैं अपनी पूरी मेहनत करूंगा और वही चीजें करूंगा जो मुझे पसंद हैं।”
अपने एक इंटरव्यू में करण देओल ने सौतेली दादी हेमा मालिनी के करियर पर भी चर्चा की थी। उन्होंने हेमा मालिनी की फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैंने उनकी एक या दो फिल्में देखी हैं। वह एक लाजवाब एक्ट्रेस हैं और उनका करियर भी शुरुआत से लेकर अब तक काफी अच्छा रहा है।”