बॉलीवुड स्टार सनी देओल जल्द ही फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ भाई बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे। सनी ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं। वहीं उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है। लेकिन आज तक सनी देओल किसी बड़ी हिरोइन के साथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए। उनके करियर की किसी भी फिल्म में किसी बड़ी हिरोइन का नाम शामिल नहीं रहा। इसको लेकर सनी बताते हैं, ‘मैंने अपने करियर में कभी भी किसी बड़ी हिरोइन के साथ काम नहीं किया।’
एक इंटरव्यू के दौरान सनी बताते हैं, ‘मैं श्रीदेवी को फिल्म घायल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने वह फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद मैं किसी और फिल्म को लेकर काम कर रहा था इसके लिए मैंने ऐश्वर्या राय को अप्रच किया। उन्होंने भी मेरे साथ काम करने से मना कर दिया। मैंने कई बड़ी एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है। पर सामने से जवाब ना ही आया है। वह मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं हुई हैं। उनके फिल्में रिफ्यूज करने का कारण था कि उन्हें लग रहा था कि यह मेल सेंट्रिक फिल्में हैं।’
बता दें, जल्द ही सनी और बॉबी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी करते नजर आएंगे। फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ श्रेयस तलपड़े भी होंगे। फिल्म पोस्टर बॉयज 8 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से महज एक हफ्ते पहले फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। क्योंकि फिल्म कॉमेडी ड्रामा है तो पोस्टर को भी कॉमेडी ही होना था।
इस नए पोस्टर में बॉबी देओल नाइट ड्रेस में स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं और पिछली सीट पर सवार हैं सनी देओल और श्रेयश तलपड़े। सनी देओल के हाथ में एक पोस्टर है जिस पर तीनों की तस्वीर है और लिखा है बिना टांका नसबंदी ऑपरेशन। पोस्टर के ऊपर बड़े शब्दों में लिखा है- मर्द का दम क्या होगा से नसबंदी होगा कम?