कुछ दिनों पहले सनी देओल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह नशे में धुत सड़क पर लड़खड़ाकर चलते हुए नजर आ रहे थे। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ था। हालांकि कुछ समय बात ही सनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि ये उनकी फिल्म के एक सीन की शूटिंग है। उनकी आने वाली फिल्म ‘सफर’ के लिए बीच सड़क पर ये सीन शूट किया जा रहा था। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में उस वायरल वीडियो के बारे में बात की है।
सनी ने नशे में धुत अपने वायरल वीडियो पर कहा, “ये एक शूट की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो सब लोग आराम से रहें। अगर मुझे पीनी होगी तो मैं ये सड़क पर या ऑटो रिक्शा में करूंगा क्या? मैं पीता नहीं हूं। और वो रियल वीडियो नहीं है, बल्कि एक फिल्म की शूटिंग है।”
वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही सनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वो बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह क्रू मेंबर्स से घिरे थे। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, “अफवाहों का सफर बस यहीं तक।”
आपको बता दें कि जो वीडियो सामने आया था, उसमें सनी देओल रात को सुनसान सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रहे थे। तभी एक ऑटो वाला आकर उन्हें लिफ्ट देता है। ऑटो ड्राइवर नशे में धुत एक्टर को बैठाता है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए थे। किसी का कहना था कि ‘गदर 2’ की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने इसे फिल्म का एक सीन बताया था।
शराब नहीं पीते सनी देओल
सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र किया था कि वह शराब नहीं पीते। एक्टर ने कहा था, “ये नहीं मैंने ट्राई नहीं किया, जब मैं इंग्लैंड गया था तो मैंने ट्राई किया था लेकिन शराब मुझे समझ नहीं आया कि इतनी कड़वी, ऊपर से गंध इतनी गंदी है ऊपर से सिर दुखता है तो क्यों पीते हैं? ये कोई मतलब नहीं है, इसलिए मैंने कभी दोबारा नहीं पी।”