धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें लेजेंड अपनी फिल्म का एक गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसे देख लाखों करोड़ों फैंस के दिल उस वक्त धड़का करते थे। धर्मेंद्र ने बताया कि वह इस गाने पर इसलिए परफॉर्म करने लगे क्योंकि अचानक बेटे सनी देओल ने उनसे रिक्वेस्ट कर डाली।
वीडियो में धर्मेंद्र साल 1968 की फिल्म ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ के बेहद खूबसूरत गाने ‘फूल जैसे तन पे जलवे ये रंग..’ को गुनगुनाते दिख रहे हैं। गाने में परफॉर्म करते हुए धर्मेंद्र कार के अंदर से ही अपना स्टाइल दिखाते और एक्सप्रेशन देते हैं। इस वीडियो को धर्मेंद्र ने अपने इंस्टा पेज से शेयर किया। कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा- ‘सनी की कार में ये गाना बज रहा था। सनी ने अचानक कहा- पापा, प्लीज मेरे लिए इस लवली सॉन्ग पर परफॉर्म करिए। तो मैं मना नहीं कर पाया। फ्रेंड्स उम्मीद है आपको पसंद आया होगा।’
इस फिल्म ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ में धर्मेंद्र के साथ दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर थीं। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म के अंदर जानी मानी अदाकारा मुमताज भी थीं।
इस वीडियो को देख कर धर्मेंद्र के चाहने वाले कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो देख कर बेटे बॉबी देओल ने भी कमेंट किया। अपने कमेंट में बॉबी पापा पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। वीडियो देख फैंस कहने लगे- पाजी आपको देख कर बहुत मोटिवेशन मिलती है। तो किसी ने कहा- सर आप कितने तरोताजा हैं। एक यूजर ने इस दौरान सनी देओल का शुक्रियादा किया और कहा कि थैंक्यू पाजी आपकी वजह से हमें हमारे धर्मेंद्र सर की झलक देखने को मिल गई।
धर्मेंद्र ने एक पोस्ट और शेयर किया था जिसमें सलमान खान लेजेंड के बारे में बात करते नजर आ रहे थे। सलमान खान ने इस वीडियो में कहा था कि वह हमेशा से धर्मेंद्र जी को ही फॉलो करते आए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- ‘डियर सलमान, थैंक्यू मेरे बारे में इतना अच्छा बोलने के लिए। मैं एक पुरानी कहानी हूं। तुम बॉलीवुड के मोस्ट हेंडसम एक्टर हो। तुम्हारी सिंप्लिसिटी मुझे बहुत पसंद है। जीते रहो हमेशा दुआ है। खुश रहो।’