बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान हासिल की है। उनके साथ-साथ उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी ईशा देओल ने भी बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां एक तरफ देओल परिवार के बेटे और बेटियां फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारे हैं तो वहीं धर्मेंद्र की बहू और पत्नी प्रकाश कौर मीडिया की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करती हैं। वहीं जब इस सिलसिले में सनी देओल से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा करने के लिए उनपर किसी ने भी दबाव नहीं बनाया था।
सनी देओल से साल 2013 में डेक्कन क्रॉनिकल के इंटरव्यू में पूछा गया था कि उनकी मां प्रकाश कौर और पत्नी पूजा लाइमलाइट से दूर क्यों रहती हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, “न मेरी मां को और न ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए कहा गया है और न ही उनपर कोई दबाव बनाया गया है। मेरी पत्नी की अपनी निजी जिंदगी है।”
सनी देओल ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “उन्हें हमेशा से ही अपने फैसले खुद लेने की आजादी मिली हुई है। लोगों के सामने या मीडिया के सामने न आना उनकी खुद की ही इच्छा है। जैसा कि मैंने कहा ही है, न तो मेरे पिता धर्मेंद्र और न ही मैंने अपने घर की महिलाओं को इन नियमों को मानने के लिए बाध्य किया हुआ है।”
बता दें कि धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर और उनकी बहू के अलावा उनकी बेटियां विजेता और अजीता देओल भी मीडिया से दूर ही रहती हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले सनी देओल की मां की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। एक वीडियो में सनी देओल अपनी मां के दुपट्टे को भी संभालते हुए दिखाई दिए थे।
अपने एक इंटरव्यू में खुद प्रकाश कौर ने भी मीडिया से दूर रहने की वजह जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, “मैं एक साधारण सी गृहणी हूं, जो कि फिल्मी दुनिया के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती है। मुझे अपने घर और बच्चों से बहुत प्यार है। हर किसी की अपनी जीवनशैली है, मेरी भी अपनी जिंदगी है।”