सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का ये दूसरा पार्ट गणतंत्र दिवसके मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह समेत कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे। देखना ये होगा कि क्या ये पहले वाले पार्ट की तरह ही दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं। वो पार्ट काफी इमोशनल था, मगर क्या आप जानते हैं ‘बॉर्डर’का क्लाइमैक्स कुछ और था। जी हां! उसमें कुछ बदलाव किए गए थे और इसका खुलासा खुद बॉबी देओल ने किया था।

साल 2023 में सनी देओल रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। जहां उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म को लेकर बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का उनका पसंदीदा सीन कौन-सा है, तो सनी देओल ने बताया कि उनका फेवरेट सीन बहुत भावुक था, लेकिन वह सीन फाइनल फिल्म में शामिल नहीं किया गया। वह सीन बहुत खूबसूरत और भावुक था, जिसे जेपी दत्ता के पिता ने लिखा था।

उन्होंने कहा कि यह सीन फिल्म के बिल्कुल आखिर में था। सीन में वो एक छोटे से मंदिर के पास खड़े होते हैं। तभी पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें उस बंकर से आग की रोशनी दिखाई देती है, जो पहले तबाह हो चुका था। जब वो वहां जाते हैं, तो देखते हैं कि उनके शहीद साथी सैनिक आग के चारों ओर बैठे हैं।

यह भी पढ़ें: Border 2 Song: ‘बॉर्डर 2’ का सोलफुल गाना ‘इश्क दा चेहरा’ देख भर आएंगी आंखें, दिलजीत दोसांझ और सचेत-परंपरा का दिखा जादू

सनी ने बताया कि उस सीन में वो अपने शहीद जवानों से बात करते हैं। उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि वह उनके परिवारों का ख्याल रखेंगे, उनके घरों की टूटी छत ठीक करवाएंगे और उनकी मांओं से बात करेंगे। सनी कहते हैं कि उस पल उन्हें ऐसा लगता है जैसे वे सभी सैनिक सच में वहां मौजूद हों। ये बताते हुए सनी की आंखों में आंसू आ गए।

सनी ने कहा, “मैं उनसे बात करता हूं कि तू फिकर ना कर, मैं तेरे घर आके तेरी छठ लगा दी, मैं जाके तेरी मां नू मिल लिता है। मेरे लिए वे मर चुके हैं और मैं उनसे कह रहा हूं कि तुम लोग जिस दुनिया में हो, वो जन्नत है, वहां कहीं लड़ी नहीं होती। वो माई पढ़ता था, जैसा अभी रोना आ रहा है, वैसे रोना आ जाता था।”

यह भी पढ़ें: ‘द राजा साब’ की स्क्रीनिंग पर थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे प्रभास के फैंस, वीडियो हो रहा वायरल

सनी ने बताया था कि ये सीन फिल्म के फाइनल कट में शामिल नहीं हुआ। इसका कारण था कि फिल्म की अवधि बहुत ज्यादा हो गई थी, ऐसे में मेकर्स के पास इसे हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।