बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। वो जोर-शोर से इसके प्रमोशन में बिजी हैं। 22 साल के बाद एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए आ रही है। इसे 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच एक्टर ने पिता धर्मेंद्र के लिपलॉक सीन को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में 87 साल के एक्टर के शबाना आजमी संग दिए किसिंग सीन को लेकर बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

सनी देओल ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान किसिंग सीन पर कहा कि उनके पिता कुछ भी कर सकते हैं। ‘गदर 2’ एक्टर का मानना है कि धर्मेंद्र एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जो हर कैरेक्टर को आसानी से कैरी कर सकते हैं। हालांकि, बाद में सनी ने ये भी साफ किया कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है। वो ज्यादा फिल्में नहीं देखते हैं। यहां तक कि वो खुद की फिल्में भी नहीं देखते हैं। सनी ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अभी तक किसिंग के बारे में पिता से बात नहीं की और मानते हैं कि वो इसके बारे में कैसे बात कर सकते हैं?

सनी देओल ने की धर्मेंद्र की तारीफ

इसके अलावा सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि वो ऐसी शख्सियत हैं, जो कोई भी रोल आसानी से कैरी कर सकते हैं।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने शबाना आजमी के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में किसिंग दिया है। इस सीन को करने के बाद उन्होंने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इसमें उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है। साथ ही 7 साल के बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने डायरेक्शन में कमबैक किया है। अगर मूवी के कलेक्शन की बात की जाए तो ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसका 10 दिनों का टोटल कलेक्शन 104.58-105.58 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।