Sunny Deol and Dimple Kapadia: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया गया। एक ओर सनी देओल अपनी राजनीति के कारण चर्चा में हैं तो वहीं अब उन्होंने डिंपल कपाड़िया संग वायरल वीडियो पर भी चौंकाने वाली बात कही है। एक ताजा इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि उन्हें पता है कि वह किस बात के लिए जिम्मेदार हैं।
दरअसल कुछ साल पहले सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का लंदन के एक बस स्टैंड से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। वीडियो में डिंपल ने एक हाथ में सिगरेट पकड़ी थी तो दूसरा हाथ सनी देओल ने थामा हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सनी और डिंपल के रिश्ते की खूब चर्चा हुई थी। हालांकि दोनों ही स्टार्स ने इस वीडियो को लेकर चुप्पी साध ली थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने इसी वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया। जवाब में सनी ने कहा, ”दुनिया के बारे में बात करने के लिए लोगों के पास खाली टाइम होता है। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा वीडियो सामने आया और लोगों का इसके बारे में क्या कहना है। मैं इतना जानता हूं कि मैं कौन हूं और किसके लिए जिम्मेदार हूं। मैं खुद के लिए जवाबदेह हूं न कि दुनिया के लिए।”
कहा जाता है कि पूजा देओल से शादी के बाद भी सनी और डिंपल का अफेयर था। वहीं डिंपल भी राजेश खन्ना से शादी के बाद अलग रहती थीं। खबरों की मानें तो रवीना टंडन के कारण सनी और डिंपल के रिश्ते में दरार आ गई थी। करियर की बात करें तो सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैंक’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।