बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। सनी देओल बॉलीवुड पार्टीज़ से दूर ही रहते हैं। सनी देओल ने बताया था कि वह शराब भी नहीं पीते हैं क्योंकि उसकी दुर्गंध उन्हें अच्छी नहीं लगती है। हालांकि सनी ने बताया था कि एक बार जरूर उन्होंने शराब पी थी। इसके उलट बॉबी देओल को अक्सर बी-टाउन पार्टीज़ में स्पॉट किया गया था। बॉबी कई पार्टीज़ में साथ नज़र आते हैं।
‘कलर्स सिनेप्लेक्स’ से बात करते हुए सनी देओल ने बताया था, ‘सनी और मेरी उम्र में 10 साल का अंतर है और ये मेरे दूसरे ‘पिता’ हैं। ये अक्सर मुझे डांटते थे कि पार्टी में क्यों जा रहा है। वहां क्या करेगा। वहां पूरी तरह अंधेरा होता है। डांस करेगा या क्या करेगा? मैं बोल रहा हूं कि आज मां और पापा बाहर हैं तो मैं पार्टी करता हूं। एकदम भइया की गाड़ी आती है और पूछते हैं कि कहां जा रहा है। फिर कहते हैं कि ये समय है कोई बाहर जाने का। मैं कहता था कि क्या दिक्कत होती है आपको?’
बॉबी ने धरम रखा है अपने बेटे का नाम: बॉबी देओल कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि पापा मुझे बाहर जाने की इजाज़त दे देते थे। वो भी घर में बैठा देते थे। बार-बार डांटते थे कि 6 बजे के बाहर बिल्कुल बाहर नहीं जाना। 4 बजे स्कूल से आते थे और 6 बजे के बाद घर से बाद बाहर जाने पर रोक लगा दी जाती थी।’ सनी देओल कहते हैं, ‘हम लोग ऐसे परिवार से आते हैं जो अपने इमोशन छिपा नहीं पाते। अगर हम गुस्सा हैं तो चेहरे से दिखा देंगे। हम खुश हैं तो भी चेहरे से दिखेगा।’
सनी देओल ने बताया था, ‘मेरे पिता इतना ज्यादा काम करते थे। दो-तीन शिफ्ट में काम किया करते थे। हमारे घर में बहुत प्यार होता था। हमें अगर पापा डांटते थे तो दादा जी रोक देते थे।’ बॉबी बताते हैं, ‘मैंने अपने बेटे का नाम ही धरम रखा है। क्योंकि इस नाम का हमारे लिए बहुत मायने है। मेरा बेटा बिल्कुल मेरे पिता की तरह है। वह बिल्कुल वैसा ही दिखता है और चलता है। अब धीरे-धीरे हम बदल भी रहे हैं और सोशल मीडिया भी इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे बच्चे बिल्कुल देसी तरीके से पले-बड़े हैं।’