बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन वह खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं। सनी देओल कई अन्य स्टार्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। सनी ने तो कहा था कि एक्टर्स को लोगों की पार्टीज़ में जाकर डांस नहीं करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड पार्टीज़ से दूर रहने की वजह भी बताया था। सनी देओल ने बताया था कि वह शराब और सिगरेट नहीं पीते हैं।

‘द लल्लनटॉप’ से बात करते हुए सनी देओल ने बताया था, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने कभी पार्टी नहीं की। जब मैं युवा था तो बहुत पार्टी करता था। मेरे दोस्त ही ऐसे थे कि हम कॉलेज में बदमाशी और पार्टी सब करते थे। लेकिन शराब और सिगरेट कभी नहीं पीता था। ऐसा नहीं है कि मैंने कभी स्वाद नहीं चखा। मैंने एक बार टेस्ट किया और फिर मुझे न इसकी गंध अच्छी लगती है। उसके बाद मेरा सिर दुखने लगा। तो मैंने कहा कि मैं ऐसा क्यों करूं?’

सनी के बेटे करण देओल भी नहीं जाते पार्टी में: सनी देओल के बेटे करण से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादातर मौकों पर इन सबसे दूर ही रहता हूं। कभी-कभी पी लेता हूं। ज्यादातर तो पार्टी मैं भी नहीं करता। लेकिन सिनेमा वाली पार्टी में नहीं जाता।’ सनी देओल ने कहा, ‘मैंने बॉलीवुड में कभी पार्टी नहीं की। न ही मैं ऐसी पार्टी में जाता था क्योंकि वहां सभी शराब पीते हैं और अगर आप शराब नहीं पीते हो तो उनके बीच फंस जाओगे तो ऐसे में मैं पार्टीज़ में जाकर क्या ही करता?’

सनी देओल को आया था गुस्सा: एक्टर धर्मेंद्र ने टीवी शो डांस इंडिया डांस में ये किस्सा सुनाया था, सनी जब पैदा हुआ तो बहुत खूबसूरत बच्चा था। बिल्कुल उगते सूरज की तरह तो इसके चेहरे को देखकर इसका नाम सनी रख दिया गया। सनी बहुत शर्मीला था और गुस्से वाला भी था। मेरी फिल्म शोला और शबनम रिलीज हुई थी तो उसमें एम. राजन मुझे हिट करता है। राजन मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी था और मुझे मिलने के लिए घर पर आया।