‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हाल ही में सनी देओल अपने भाी बॉबी देओल के साथ पहुंचे थे। इस शो के दौरान सनी और बॉबी ने खुलासा किया कि उनके पिता धर्मेंद्र ने कभी उनपर हाथ नहीं उठाया लेकिन उनकी मां प्रकाश कौर ने उन्हें अनुशासन में रखा।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने बचपन को लेकर कई किस्से शेयर किए। इस दौरान दोनों भाईयों ने यह भी शेयर किया कि उनकी मां उन्हें अनुशासन में रखने के लिए मारती थीं। जब कपिल ने उनसे पूछा कि क्या सनी ने कभी उन्हें पीटा है? बॉबी ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, नहीं। मुझे तो उसकी आँखों को देखकर भी डर लगता है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पिता धर्मेंद्र ने कभी उन्हें मारा था, तो उन्होंने कहा, “पापा ने तो कभी भी नहीं मारा। उनकी आंखें भी उतनी ही ताकतवर हैं। उनका तो 20 किलो का हाथ है।”
तब अर्चना ने बॉबी से पूछा कि उनके माता-पिता एक बच्चे के रूप में उन्हें कैसे अनुशासित करने में कामयाब रहे। सनी ने तुरंत कहा, “मम्मी से तो बहुत मार खाई है।” बॉबी देओल ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा, ”उन्होंने मुझे सीधा कर दिया।”
अपनी माँ के बारे में आगे बोलते हुए, सनी ने एक किस्सा शेयर किया कि बचपन में खेलते समय घायल होने पर भी उन्हें पिटाई का सामना करना पड़ा था। उन्होंने याद करते हुए कहा, “मुझे चोट लगती थी और मेरी मां तब भी मुझे चप्पलों से पीटती थीं और मेरा खून बह जाता था।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सनी देओल की आखिरी थियेटर रिलीज गदर 2 थी, जबकि बॉबी को आखिरी बार एनिमल में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्में में क्रमशः बाप और तमिल फिल्म कंगुवा है। इसके अतिरिक्त, सनी आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित राजकुमार संतोषी की लाहौर, 1947 में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।
पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के दो बेटे, सनी और बॉबी और दो बेटियां, अजीता और विजेता हैं। बाद में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की; उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रही हैं और सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आती हैं।