बॉलीवुड एक्टर सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बसंत पंचमी के दिन बॉर्डर 2 मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। संभावना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इसका अंदाजा ओपनिंग डे कलेक्शन से भी काफी हद तक लग जाएगा। यहां जिक्र एक्टर की पिछली 5 फिल्मों का कर रहे हैं कि उनका बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है?
जाट
सनी देओल की जाट फिल्म का काफी ज्यादा जिक्र चला था। फिल्म में एक्टर की दमदार एक्टिंग और डायलॉग को खूब सराहा गया। इसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा के काम की भी सराहना हुई। बॉलीवुड के गलियारों में भी मूवी का काफी शोर सुनने को मिला। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बात करें, तो फिल्म ने 88 करोड़ का कारोबार किया। वहीं, इसका बजट 80 करोड़ था। ऐसे में जाट फिल्म को औसत मूवी माना जाता है।
गदर 2
तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखना लोगों को पसंद आया। शायद यही कारण है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तारीफ के काबिल काम किया। इतना ही नहीं, सनी पाजी की फिल्म का नाम 500 करोड़ क्लब की लिस्ट में बेहद जल्द शामिल हुआ। इतना ही नहीं, इस फिल्म के तीसरे पार्ट का भी लोगों ने इंतजार कनरा शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Border 2 Release LIVE: जोरदार दहाड़ के साथ ‘बॉर्डर 2’ की दस्तक, सनी के डायलॉग पर बज रहीं तालियां; यहां पढ़ें पहला रिव्यू
चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
आर बाल्की के निर्देशन में बनी चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टि्सट को खूब सराहा गया। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इस मूवी में सनी के साथ दुलकर सलमान ने भी लीड रोल की भूमिका अदा की है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई।
ब्लैंक और भैयाजी सुपरहिट
गदर 2 से पहले सनी देओल की फिल्म सफलता के लिए स्ट्रगल कर रही थी। उसी दौर में ब्लैंक और भैयाजी नाम की दो फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ था।
