दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था और उसी दिन पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 27 नवंबर को उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई। देओल परिवार ने ताज लैंड्स एंड में प्रेयर मीट का आयोजन किया और हेमा मालिनी ने अपने घर पर शांति पाठ रखा। अब 3 दिसंबर को देओल परिवार ने हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियों को विसर्जित किया। वीआईपी घाट पर जाकर विसर्जन किया गया, लेकिन आसपास पैपराजी ने गुपचुप तरीके से इसे कैमरे में कैद करने की कोशिश की, जिसपर सनी देओल भड़क गए।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और सनी के बेटे करण देओल वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन की रस्में निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल एक पैपराजी पर गुस्सा करते दिख रहे हैं, जो अस्थि विसर्जन के दौरान देओल परिवार की चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहा था।
‘गदर’ अभिनेता ने उस पर भड़कते हुए कहा, “पैसों के लिए कर रहा है ना ये? कितने पैसे चाहिए तेरे को?” वीडियो को X पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया, “यह तब हुआ जब हरिद्वार में धरम जी का अस्थि विसर्जन चल रहा था और किसी ने चुपके से उनकी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। सनी देओल का गुस्सा बिल्कुल जायज है। मुश्किल हालात में परिवार का सम्मान करें या गुस्से के लिए तैयार रहें।”
यह भी पढ़ें: ‘इनको बायकॉट करते हैं’, जया बच्चन के बयान पर भड़के पैपराजी, बोले- अमिताभ जी हर रविवार को अपने घर के बाहर…
ये पहली बार नहीं है जब सनी ने पपराजी पर निशाना साधा हो। नवंबर में जब धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वो घर पर ही वेंटिलेटर पर थे। उस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सनी को धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए कहा, “आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं। शर्म नहीं आती?”
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे पलाश मुच्छल
बता दें कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। हरिद्वार के वीआईपी घाट पर देओल परिवार ने ऐसा किया। इस दौरान परिवार के साथ कुछ करीबी लोग भी नजर आए। अस्थि विसर्जन के दौरान सनी देओल भावुक हो गए थे। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की चिता की राख को उनके फार्महाउस पर बिखेरा गया है।
