सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म बार बार देखो का गाना काला चश्मा हिट हो गया है। शायद ही ऐसा कोई पार्टी या पब हो जहां की प्ले लिस्ट में ये गाना ना हो। यह गाना लगातार चर्चा में है। अब इस गाने की एक नई वीडियो सामने आई है जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते बेहाल हो रहे हैं। नहीं फिल्म मेकर्स ने कोई वीडियो नहीं जारी किया है। दरअसल यूट्यूब पर इस गाने का एक अलग ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सनी देओल डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सनी ने इसके लिए कोई शूट नहीं किया बल्कि पे अटेंशन नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाने वालों ने सनी के पुराने गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर नए गाने काला चश्मा को एडिट करके लगा दिया है। सच कहें तो इस गाने पर सनी का डांस देखने लायक है। यह वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद से इतना वायरल हो गया है कि इसे अबतक 2,50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अलग-अलग तरीके से इस गाने को काफी अटेंशन मिल रही है। रिलीज के साथ ही इस वीडियो में कैटरीना के ऐब्स चर्चा में आ गए थे। इस गाने में कैटरीना बेहद ही हॉट लग रही हैं। उनकी टोन्ड बॉडी बता रही है कि उन्होंने इसके लिए जिम में खूब पसीना बहाया है। इसके बाद फिल्म की डायरेक्टर नित्या मेहरा ने एक ट्वीट कर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने काला चश्मा लगाए पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की फोटो ट्वीट की थी। अब सनी का ये वीडियो इसे एक बार फिर चर्चा में ले आया है। आप भी देखें सनी देओल का ये मजेदार डांस, हमें यकीन है इससे अच्छा वीडियो आपने आजतक नहीं देखा होगा।